उत्तराखण्ड
आँचल ने सवा लाख लीटर दुग्ध एंव दुग्ध उत्पाद विक्रय कर रिकार्ड दर्ज किया ।
लालकुआं। नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ द्वारा रक्षा बधंन पर्व पर रिकार्ड सवा लाख लीटर से अधिक दुग्ध एंव दुग्ध उत्पाद विक्रय कर रिकार्ड बिक्री दर्ज की है। संस्था की इस उपलिब्ध पर संघ प्रबन्धन ने समस्त दुग्ध उपभोक्ताओं, दुग्ध विक्रेताओ व दुग्ध उत्पादकों के साथ-साथ समस्त आंचल परिवार को बधाई दी ।
उक्त जानकारी देते हुए नैनीताल दुग्ध संघ अध्यक्ष मुकेश सिह बोरा ने बताया कि नैनीताल दुग्ध संघ द्वारा रक्षाबंधन अवसर पर 2236 आंचल दुग्ध विक्रताओं केे माध्यम से सवा लाख लीटर दुग्ध एंव दुग्ध उत्पादो की विक्रय कर रिकार्ड दर्ज किया है जिसमें 109156 लीटर दूध व करीब 14810 किग्रा दुग्ध उत्पाद कुल सवा लाख लीटर दुग्ध एंव दुग्ध उत्पादो का बिकय किया गया । इस उपलिब्ध पर पर संस्था के अध्यक्ष मुकेश सिह बोरा न कहा कि दुग्ध एंव दुग्ध उत्पादों में रिकार्ड बिक्री दर्ज करने पर समस्त दुग्ध उत्पादको, उपभोक्ताओं, कर्मचारियों/अधिकारियों व प्रबन्ध कमेटी सदस्यो के सहयोग का परिणाम बताते हुए बधाई दी तथा आज बाजार में आंचल दुग्ध एंव उत्पादो की बिक्री में बढत पर आंचल परिवार से जुडे सभी लोगो का आभार व्यक्त कहा कि मा0 दुग्ध विकास मंत्री सौरभ बहुगुणा जी का उचित दिशा निर्देशन व उपभोक्ताओं के विश्वास का परिणाम है कि संस्था द्वारा इस त्यौहार पर सवा लाख लीटर से अधिक दुग्ध एंव दुग्ध उत्पाद विक्रय लक्ष्य को हासिल किया हैै। विपणन नेटवर्क को मजबुत करने के उद्देश्य से दुग्ध संघ द्वारा 3 रेफ्रीजिरेटेड व 3 इंसुलेटेड वैनो का संचालन किया जा रहा है तथा उत्कृष्ट व्रिकय करने वाले आंचल दुग्ध विक्रताओं को 235 विजीकुलर व 348 डिपी फ्रिज वितरित किये गये है कोल्ड चैन बरकरार रहने से दुग्ध विक्रय के साथ साथ दुग्ध उत्पादो में भी रिकार्ड बिक्री दर्ज हुई है ।
संस्था के सामान्य प्रबन्धक निर्भय नारायण सिह ने जानकारी देते हुए कहा कि रक्षा बन्धन पर्व पर दुग्ध संघ द्वारा दूध के साथ ही पनीर 2084 किग्रा, दही 5000 किग्रा, घी 500 लीटर, छाछ 7194 लीटर इसके साथ ही मक्खन, क्रीम व अन्य उत्पादों के विक्रय में भी आपेक्षित वृद्धि हुई है।