उत्तराखण्ड
रोड पर घायल अवस्था में गौ माता का ईलाज करती डॉ भावना,,
दिव्यशु राजपाल
हल्द्वानी बरेली रोड स्थित विष्णु पुरी के पास रोड एक गऊ माता घायल अवस्था में पड़ी हुई लेकिन राहगीरों का किसी का दिल नही पसीजा ऐसे में फोटो जर्नलिस्ट कमल राजपाल ने एवम समाज सेवियों ने 109 पशु चिकित्सा सेवा केंद्र को फोन किया जिसके कुछ देर में पशु चिकित्सक पशु की टीम के साथ पशु चिकित्सक डॉक्टर भावना पांडे एवं उनके सहयोगी हृदेश के साथ पहुंची और गौ माता की ड्रेसिंग की गई और गौ माता को एक किनारे किया गया बताया जाता है कि अक्सर रात में गौमाता का झुंड रोड पर बैठा होता है तो उनके पैर कई बार वाहनों से टकरा जाते हैं जिस कारण वह चोटिल हो जाते हैं तथा उठने में असमर्थ रहते हैं उन्होंने कहा कि मेरी गौ पलको से अपील है कि अपने पशु को खुला न छोड़े, शाम को उनको आपके स्थान में रखे ,उन्होंने बताया कि इसी वजह से पशु रोड पर बैठे होने की वजह से रात में अंधेरा होने के कारण कई वाहन चालकों को दिखाई नही देते इसी वजह से ये चोटिल होते हैं उन्होने वाहन चालकों से भी अपील की है कि रात में आगे गौ माता रोड पर बैठी तो देख संभाल कर अपना वाहन चलाए,,