उत्तराखण्ड
बोल पहाड़ी हल्ला बोल के नारे के साथ पहाड़ी आर्मी का दूसरे दिन आंदोलन शरू हुआ ,हरीश रावत
बोल पहाड़ी हल्ला बोल नारे के साथ पहाड़ी आर्मी का दूसरे दिन का आंदोलन शुरू हुआ
एक राज्य एक राजधानी मेरी राजधानी गैरसैंण के लिए पहाड़ी आर्मी ने आज दो सितंबर को रामलीला ग्राउंड हल्द्वानी से जन आंदोलन “जनमत संग्रह” की शुरुआत की*
पहाड़ी आर्मी ने आज एक राज्य एक राजधानी मेरी राजधानी गैरसैंण नारे के साथ मसूरी गोली कांड के शहीदों को श्रद्धांजलि दी आंदोलनकारियों ने कहा उत्तराखंड शहीदों का अपमान हुआ है जिन्होंने उत्तराखंड के लिए पहाड़ के लिए अपनी शहादत डी वह अभी भी अधूरी है प्रदेश में राजनीतिक पार्टियों ने बारी-बारी से आकर अपनी राजनीतिक रोटियां सेकी मगर उत्तराखंड के मूल भावनाओं को भूल गए पहाड़ी आर्मी के सदस्यों ने सामूहिक प्रण लिया जब तक गैरसैण राजधानी नहीं बनेगी और उत्तराखंडी युवाओं को रोजगार नहीं मिलेगा तब तक हमारा यह आंदोलन अनवरत जारी रहेगा उसके लिए हम सब हर हद तक गुजरने को तैयार है उसके बाद आंदोलनकारी प्रवीण कुमार काशी के नेतृत्व में मुख्य बाजार क्षेत्र कालाढूंगी चौराहा कालाढूंगी चौराहा रेलवे बाजार रोड में जन जागरूकता अभियान चला गया जनमत संग्रह किया गया पटेल चौक में हुए नुक्कड़ सभा में संयोजक हरीश रावत ने कहा उत्तराखंड के पहाड़ियों को जागने का समय आ चुका है सरकार से अब हमें अपना हक छीनना होगा इसके लिए जनता से और युवाओं सेआंदोलन में शामिल हो होने की अपील की इस दौरान हेमंत पाठक नवीन सिंह राजेंद्र भंडारी सुंदर रावत हेम कुमार बिशन सिंह भूपेंद्र कथायत आदि लोगों ने समर्थन दिया