उत्तराखण्ड
थोड़ी वारिस से क्षतिग्रस्त रोड में भर जाता है पानी ।।
RS. Gill jouenlist
ग्राम थारु गोरीखेड़ा के गहरे खड्डों मे लिंक रोड तो बिल्कुल ही क्षतिग्रस्त हो गया है।लेकिन पी डब्लू डी।वाले अधिकारी जे ई खटीमा खड्डों को भरने के लिए ध्यान नहीं दे रहे हैं। बरसात के दिनों में लिंक बिल्कुल आवादी मे पहले से टूट गया था।वर्तमान मे भी टूटा हुआ है।जो लोक निर्माण खटीमा के अंतर्गत आता है।लोक निर्माण के अधिकारी कब ध्यान देंगे ? पूछने का प्रश्न बनता है ।फ्री का घर बैठकर सरकार से वेतन लेते है।लेकिन ऐसे ही थारु गोरीखेड़ा मे लिंक रोड पर आवादी के बीच में रोड बिल्कुल ही खस्ताहाल हो गई है।लेकिन खटीमा लोक निर्माण विभाग रोड की मरम्मत नहीं करा रहा है। अभी तक पानी के निकास के लिए आवादी मे नालियो का निर्माण नहीं हुआ है।जबकि आवादी मे नालियों कि सख्त जरूरत है । पी डब्लू डी।खटीमा ग्रामीण विकास के कार्य को अनिवार्य रूप से लेना सुनिश्चित करना चाहिए।