उत्तराखण्ड
आरक्षण बचाओ यात्रा आज हल्द्वानी में पहुंचने पर ज़ोर शोर से स्वागत किया गया,,
हलद्वनी ,,,
पूर्व जज श्री सी एल भारती जी के नेतृत्व में 30 सितम्बर से प्रारम्भ हुई आरक्षण बचाओ यात्रा आज हल्द्वानी में पहुंचने पर ज़ोर शोर से स्वागत किया गया और सभा का आयोजन किया गया वक्ताओं ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि
उत्तराखंड राज्य गठन के समय से ही बहुजन समाज के लोगो के सम्मान एवं अधिकारों पर राज्य सरकार द्वारा लगातार कुठाराघात किया जा रहा हैं | सम्पूर्ण भारत में उत्तराखंड राज्य की पहली सरकार हैं
जो माननीय उच्च न्यायालय के आरक्षण सम्बन्धी निर्णय के विरुद्ध माननीय सर्वोच्च न्यायालय गई लेकिन सर्वोच्च न्यायालय ने अधिकारों के हनन हेतु आरक्षण को राज्य सरकार के पूर्व निर्धारित विवेक पर छोड़ दिया |
इसी उद्देश्य से त्रिवेंद्र सरकार ने पूर्व से खाली पड़े 42000 आरक्षित पदों को समाप्त कर दिया जिनका पुनर्जीवित कर बैकलॉग में सम्मिलित किया जाना आवश्यक हैं |
अतः उनके अधिकारों की सुरक्षा के लिए भीम आर्मी भारत एकता मिशन व् आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के द्वारा 3 मांगों को लेकर प्रभावशाली आरक्षण बचाओ यात्रा का आयोजन किया जा रहा हैं |
1-एससी, एसटी के कार्मिकों को पदोन्नति में आरक्षण दिया जाना ,
2-एससी एसटी और ओबीसी एवं अल्पसंख्यकों के बैकलाॅग पर शीघ्र भर्ती अभियान चलाना ,
3 -एस.सी एस.टी ओ.बीसी एवं अल्पसंख्यकों के छात्रों की लम्बित छात्रवृति का शीघ्र भुगतान एवं उनके प्रवेश के समय ही छात्रवृति का भुगतान करना।
यह यात्रा दिनांक 30 / 09 /2021 को उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से शुरू होकर प्रत्येक जिले से होती हुई पिथौरागढ़ ( नेपाल बॉर्डर ) में समाप्त होगी सभा में नफीस अहमद खान, कार्तिक टम्टा, रतन सिंह, सी एल भारती, जी आर टम्टा, रामू राजोरिया, मोहम्मद रिजवान, अतीक खान, हरीश लोधी, सुंदर लाल बौध्द, विनोद कुमार, आर पी गंगोला, राजा अंसारी, सोनू मलिक, दिलशाद अंसारी, सुहैल अंसारी, सुएब अख्तर, शाकिर अहमद मंसूरी, आफताब आलम, असलम खान, राजेन्द्र प्रसाद, गौरव पण्डलिया, उज्ज्वल चौहान, रितिक कांत, दामोदर भट्ट, उमेश सिंह मेहरा, आदि उपस्थित थे।