उत्तराखण्ड
जन सेवा एकता कमेटी ने इस वर्ष भी जरूरतमंद छात्राओं को स्वेटर किए वितरित,
हल्द्वानी। राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में सर्द मौसम को देखते हुए पीटीए अध्यक्ष सलीम खान के आह्वान पर जन सेवा एकता कमेटी ने इस वर्ष भी जरूरतमंद छात्राओं को 153 स्वेटर वितरित किए। संचालन डॉ यास्मीन शबाना ने किया। मुख्य अतिथि एसपीसिटी हरबंस सिंह ने दीप ज्वालंन कर स्वेटर वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने उत्तराखंड पुलिस एप के बारे में छात्राओं को जानकारी दी व किसी भी प्रकार की पुलिस सहायता के लिए 24 घंटे उपलब्ध रहने की बात कही उन्होंने छात्राओं का हौंसला अफजाई भी की। विशिष्ट अतिथि बनभूलपुुरा थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी ने समिति के प्रयासों की सराहना की। कहा कि इस तरह के प्रयास सराहनीय हैं। इससे सभी को प्रेरणा लेकर आगे बढ़ना चाहिए। इस दौरान छात्राओं को पुलिस एप की जानकारी दी गई। साथ ही नशे के प्रति जागरूक किया गया। और अपनी कविता से बच्चों का उत्साह वर्धन किया। एसपीसिटी हरबंस सिंह ने कहा कि नशा समाज के लिए अभिशाप है। जागरूकता ही इसकी रोकथाम में सहायक है। उन्होंने बालिकाओं का आह्वान किया कि वह नशे के प्रति लोगों में जागरूकता पैदा करें। जन सेवा एकता कमेटी के अध्यक्ष अलीम खान ने कहा कमेटी 3 साल से लगातार जरूरतमंद बच्चों की मदद करती आ रही है और भविष्य में भी करती रहेगी, उन्होंने बालिकाओं को पढ़ लिख कर मां बाप का नाम रोशन करने पर जोर दिया। कमेटी के उपाध्यक्ष मोहम्मद अनवर उर्फ मुन्नू जी ने कहा कि पूरे विश्व में शिक्षा ही आगे बढ़ने का एकमात्र रास्ता है, जिसपर चलकर आज का छात्र कल बड़ा होकर उच्च स्थान प्राप्त कर सकता है और देश की भी सेवा में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे सकता है। प्रधानाचार्य सविता श्रीवास्तव ने कमेटी का आभार व्यक्त किया। नफीस अहमद खान ने कहा की जन सेवा एकता कमेटी पिछले 7 सालों से समाजसेवा के क्षेत्र में कार्य कर रही है, जरूरतमंद बच्चों की शिक्षा, गरीब असहाय लोगों का इलाज, बेटी की शादी, परिवार के मुखिया के बीमार पढ़ने या चोटिल होने पर परिवार के खाने पीने का खर्च वहन करती आ रही है, और यह सब कुछ अपनी कमेटी के सदस्यों के योगदान से करती आ रही है। कमेटी सदस्यों के अलावा किसी और से किसी भी तरह का योगदान नही लेती है और न ही सरकार से किसी प्रकार लाभ लेती है। कहा कि पिछले चार साल से सलीम खान राजकीय बालिका इंटर कॉलेज बनभूलपुरा के पी टी ए अध्यक्ष बने हैं, तब से लेकर आज तक कॉलेज के उत्थान के लिए अनेकों कार्य बढ़ चढ़ कर उन्होंने करवाए हैं उन्होंने चार साल के कार्यकाल में छात्राओं के लिए संगीत सीखने के लिए एक कमरे का निर्माण कराया, एलईडी का बॉक्स बनवाया इतना ही नहीं गर्मी में छात्राओं तथा टीचरों के लिए ठंडे पानी की व्यवस्था के लिए एक फ्रिज लगवाया इसके अलावा छात्राओं के लिए खाना खाने के लिए थालों का प्रबंध करवाया, कार्यालय के लिए कुर्सियां ग्लास आदि उपलब्ध कराए तथा भोजन माता की परेशानी भी उनसे देखी नही गई उनकी परेशानी को देखते हुए मिक्सर उपलब्ध कराया। स्कूल की रंगाई पुताई कराई साथ ही छात्राओं को अच्छी शिक्षा मिले। प्रधानाचार्य सविता श्रीवास्तव के आह्वान पर पीटीएअध्यक्ष की ओर से छात्राओं के लिए उर्दू टीचर की व्यवस्था भी कराई गई। उर्दू टीचर का वेतन पीटीए अध्यक्ष सलीम खान खुद वहन करते हैं। अब स्कूल के मंच के सुंदरीकरण की अलख दिल में जगाए हुए हैं जिसे वो हर हाल में पूरा करेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कमेटी के अध्यक्ष अलीम खान ने की।
कार्यक्रम में जन सेवा एकता कमेटी के सचिव अजीम खान, उप सचिव नबी अहमद, कोषाध्यक्ष अनीस अहमद, संगठन सचिव अहमद अली, प्रधानाचार्य सविता श्रीवास्तव एस आई मनोज यादव सीओलेज की समस्त शिक्षाकाएं, अभिभावक, छात्राएं मोजूद थी