उत्तराखण्ड
प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल ने लावारिस घूम रहे गोवंश तथा गली मोहल्ले में कुत्तों के झुंड से आए दिन होने वाले वाली दुर्घटनाओं के सम्बंध में ज्ञापन सौंपा गया।,
अजय कुमार वर्मा
प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल की जिला युवा इकाई के जिला अध्यक्ष सौरभ भट्ट के नेतृत्व में व्यापारियों द्वारा नगर निगम के महापौर जोगेंद्र पाल सिंह रौतेला को सड़क में लावारिस घूम रहे गोवंश तथा गली मोहल्ले में कुत्तों के झुंड से आए दिन होने वाले वाली दुर्घटनाओं के सम्बंध में ज्ञापन सौंपा गया।
सौरभ भटट ने बताया कि लगातार जनता को हो रही परेशानी, दुर्घटनाओं के बावजूद शहर मार्गों में बैठे, घूमते, आपस में लड़ते गोवंश तथा कुत्तों के झुंड जहाँ नगर निगम की कार्यशैली पर प्रश्न चिन्ह खड़ा करते हैं, वहीं कल दिनांक 11 सितम्बर, 2023, बिठौरिया क्षेत्र में एक सांड द्वारा स्थानीय निवासी को मारे जाने की घटना हम सभी को दुःखित तथा स्तब्ध भी करती है। उन्होंने मेयर नगर निगम को निवेदन करते हुए यह चेताया कि प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल की जिला युवा इकाई शहर में दिन प्रतिदिन बढ़ते चले जा रहे गोवंश तथा कुत्तों के आतंक से आए दिन हो रही दुर्घटनाओं के सम्बंध में अपनी चिंता व्यक्त करते हुए आपसे यह निवेदन करती है कि कृपया लगातार एक मुहीम चलाकर इस अक्टूबर माह के भीतर सड़कों में घूम रहे गोवंश तथा कुत्तों के आतंक से जनता को राहत दिलाने की कृपा करेंगे अन्यथा, प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल की जिला युवा इकाई निगम प्रशासन के विरुद्ध विरोध प्रदर्शन करने को विवश होगा।
प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के जिला अध्यक्ष विपिन गुप्ता ने कहा कि जल्द से जल्द निगम द्वारा विकराल रूप लेती जा रही इस समस्या से जनता को राहत दिलानी चाहिएं। गोवंश के साथ-साथ कुत्तों का झुंड भी अंधेरी गलियों में दुर्घटना के कारण बने हुए हैं और आए दिन की ऐसी दुर्घटनाएं किसी भी परिवार के लिए सही नहीं है।
जिला महामंत्री हर्षवर्धन पांडे ने कहा कि कल सांड के मारे जाने से जिस व्यापारी भाई की मृत्यु हुई है वह परिवार उन्हीं के मोहल्ले में रहता है तथा उन्होंने निवेदन किया कि इकलौते कमाने वाले सदस्य के इस तरह चले जाने से निगम द्वारा पीड़ित परिवार को ऐसे में आर्थिक सहायता मुहैय्या कराई जानी चाहिएं।
ज्ञापन देने वालों में जिला युवा महामंत्री मधुकर बनोला, महानगर महामंत्री मनोज जायसवाल, संगठन मंत्री उपेंद्र कनवाल, महानगर युवा अध्यक्ष पवन वर्मा, साहिल चौहान, रवि आर्या, अमित माहेश्वरी आदि उपस्थित रहे,