उत्तराखण्ड
उत्तराखण्ड जल संस्थान कर्मचारी संगठन की प्रान्तीय कार्यकारिणी की बैठक हल्द्वानी में सम्पन्न,,,
उत्तराखण्ड जल संस्थान कर्मचारी संगठन की प्रान्तीय कार्यकारिणी की बैठक शाखा कार्यालय तिकोनिया हल्द्वानी में सम्मन्न हुई जिसमें उत्तराखण्ड प्रदेश के मसूरी देहरादून, सहसपुर रूडकी, हरिद्वार, पौड़ी, चमोली, पिथौरागढ, चम्पावत रुद्रपुर, काशीपुर, रामनगर, खटीमा, लालकुआँ, जसपुर, नैनीताल, अल्मोड़ा से सदस्यों ने प्रतिभाग किया बैठक को सम्बोधित करते हुए संगठन के अध्यक्ष श्री संजय जोशी, प्रान्तीय अध्यक्ष एवं महामंत्री श्री रमेश बिंजोला ने जल संस्थान का राजकीयकरण, कर्मचारियों को समूह ‘घ’ से ‘ग’ में विभागीय वरियता के आधार के आधार पर पदोन्नति, विभागीय ढाचें में स्वीकृत 91 कम्प्यूटर ऑपरेटरों के पदों में विभाग में वर्तमान में कार्यरत कम्प्यूटर ऑपरेटरों को समायोजन, उत्तराखण्ड जल संस्थान में कार्यरत आई.टी.आई. पद धारकों को विद्युत एवं सिंचाई विभाग की भांति कनिष्ठ अभियन्ता पद पर पदोन्नति सहित विभाग में राशि करण सुविधा, पी.टी.सी. कर्मचारियों को न्यूनतम मनदेय एवं तकनीकी कर्मचारियों को भी वाहन भत्ते की सुविधा उपलब्ध कराने की मांग रखी गयी। इसके साथ ही शाखा हल्द्वानी एवं रामनगर में स्थानान्तरित कार्मिकों के स्थानान्तरण एवं शाखा हल्द्वानी में पद के विपरीत बैठे कार्मिकों से उनके पद के अनुरूप कार्य कराया जाए।
सभा को सम्बोधित करते हुए मण्डलयी अध्यक्ष श्री श्याम सिंह नेगी, मण्डलीय महासचिव शिशुपाल रावत ने हल्द्वानी शाखा में चल रहे भ्रष्टाचार की उच्च स्तरीय मांग की मण्डलीय अध्यक्ष कुमाऊँ श्री रमेश आर्या एवं मण्डलीय महासचिव मनोज सक्सेना द्वारा एक जुट हो कर आप-पार की लड़ाई के लिए तैयार रहने के लिए कहा। सभा को श्री रमेश शर्मा, श्री राम प्रसाद चन्दोला, सतीश पारछा, श्री लाल सिंह, श्रीमती उमा देवी, श्रीमती दीपा रावत, श्री विजय शाह श्री हेमन्त भट्ट, श्री भीम सिंह, श्री भुवन पाण्डे, श्री भारत सिंह रावत, श्री अमित कुमार श्री राजकुमार अग्रवाल, श्री ओम प्रकाश कन्नौजिया, आदि ने सम्बोधित करते हुए कहा कि जल संस्थान में जिस तरह से घोटाले किए जा रहे हैं उसकी जांच होनी चाहिए, तमाम टैंकरों का फर्जी तरीके से टैंकरों के भुगतान किए गए है जिसका कोई उल्लेख नहीं किया जा सकता है उत्तराखंड जल संसाधन एक भ्रष्टाचार का कार्यालय बन गया है इसकी तुरंत जांच शुरू की जानी चाहिए, इस दौरान कर्मचारी संगठन ने संगठन के दफ्तर में ताला जड़ दिया,