Connect with us

उत्तराखण्ड

विभिन्न राजनैतिक दलांे के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में आंवटित ईवीएम एंव वीवीपैट की प्रथम रैण्डोमाईजेशन की प्रक्रिया प्राराम्भ की गई,

हल्द्वानी – विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 को स्वतंत्र,निष्पक्ष, समयबद्ध तथा पूर्ण पारदर्शिता के साथ सम्पन्न कराये जाने हेतु जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी श्री धीराज सिह गर्ब्याल की अध्यक्षता में कैम्प कार्यालय हल्द्वानी में सोमवार को अधिकारियों एंव विभिन्न राजनैतिक दलांे के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में आंवटित ईवीएम एंव वीवीपैट की प्रथम रैण्डोमाईजेशन की प्रक्रिया प्राराम्भ की गई, जिसमें विभिन्न राजनैतिक दलों द्वारा सहमति व्यक्त करने के उपरान्त 57-भीमताल विधानसभा के 153 मतदेय स्थलों के लिए 219 बैलेट यूनिट, 219 कन्ट्रोल यूनिट तथा 228 वीवीपैट, 58- नैनीताल विधानसभा के 164 मतदेय स्थलों के लिए 212 बैलेट यूनिट तथा 212 कन्ट्रोल यूनिट के साथ ही 249 वीवीपैट, 59- हल्द्वानी विधानसभा के 183 मतदेय स्थलों के लिए 210 बैलेट यूनिट, 210 कन्ट्रोल यूनिट के साथ ही 258 वीवीपैट, 60- कालाढंूगी विधानसभा के 218 मतदेय स्थलों के लिए 250 बैलेट यूनिट, 250 कन्ट्रोल यूनिट तथा 310 वीवीपैट के अलावा 61- रामनगर विधानसभा केे 148 मतदेय स्थलों के लिए 173 बैलेट यूनिट, 173 कन्ट्रोल यूनिट तथा 214 वीवीपैट का प्रथम चरण का रैण्डोमाईजेशन सम्पन्न हुआ। इस प्रकार जनपद के 1008 मतदेय स्थलों के लिए 1236 बैलेट यूनिटों में से 228 बैलेट यूनिट आरक्षित रखें गये और 1236 कन्ट्रोल यूनिट के सापेक्ष 228 कन्ट्रोल यूनिट आरक्षित रखे गये है जबकि 1459 वीवीपैट के सापेक्ष 451 वीवीपैट आरक्षित श्रेणी में रखे गये है।

ईवीएम/वीवीपैट प्रथम रैण्डोमाईजेशन के में जिलाधिकारी/जिला निर्वाच्न अधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल, मुख्य विकास अधिकारी डॉ. संदीप तिवारी, अपर जिलाधिकारी अशोक जोशी, सहायक निर्वाचन अधिकारी प्रकाश चन्द्र त्रिपाठी, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी राजेश तिवारी, नोडल अधिकारी एनके शर्मा इसके अलावा बहुजन समाज पार्टी के हरीश चन्द्र सिनोली, समाजवादी पार्टी के शोयब अहमद, भाजपा के संजय दुम्का, काग्रेस के सतनाम सिंह, आम आदमी पार्टी के जितेन्द्र कुमार तथा उत्तराखण्ड क्रान्ति दल के रवि बाल्मिकी उपस्थित रहें।


Continue Reading
You may also like...
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page