उत्तराखण्ड
प्रधानमंत्री टी०बी० मुक्त अभियान का शुभारम्भ माननीय अजय भट्ट जी केन्द्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री भारत सरकार द्वारा किया गया।
आज राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन द्वारा संचालित राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अन्तर्गत जनपद नैनीताल के नगर निगम हल्द्वानी सभागार में प्रधानमंत्री टी०बी० मुक्त अभियान का शुभारम्भ माननीय अजय भट्ट जी केन्द्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री भारत सरकार द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि द्वारा बताया गया कि भारत सरकार द्वारा जनभागीदारी से वर्ष 2025 तक देश को टी०बी० मुक्त करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
प्रधानमंत्री टी०बी० मुक्त अभियान के तहत कोई भी सामान्य नागरिक, जनप्रतिनिधि, गैर सरकारी संस्थान, कॉपोरेट संस्थान, नि-क्षय मित्र बनकर स्वास्थ्य विभाग द्वारा चिन्हित उपचाराधीन टी०बी० रोगियों में से स्वेच्छा से एक या अधिक रोगियों को एक से लेकर तीन वर्षो तक के लिए गोद ले सकते हैं। सम्बन्धित संगठन या व्यक्ति को गोद लिए गए मरीज की समय-समय पर देखभाल के साथ-साथ ही प्रतिमाह पौष्टिक आहार का फूड बास्केट जिसमें अनाज, दाले, वनस्पति तेल मूंगफली, दलिया, अंड इत्यादि रहेंगे दिया जायेगा। मुख्य अतिथि माननीय अजय भट्ट जी द्वारा इस अवसर पर नि-क्षय मित्र बन दो टी०बी० रागियों को उनके इलाज पूर्ण होने की अवधि तक गोद लिया। केन्द्रीय मंत्री द्वारा टी०बी० रोगियों को गोद लेने से प्रभावित होकर सभा में उपस्थित गणमान्य लोगों ने भी वरिष्ठ क्षय रोग अधिकारी से मिलकर नि-क्षय मित्र बनने हेतु सहमति जताई। नि-क्षय मित्र बनने हेतु सहमति देने वालों में मुख्य रूप से श्री शंकर कोरंगा, श्री कमलेश जोशी, श्री देवेन्द्र सिंह बिष्ट, डा० अनिल कपूर डब्बू आदि शामिल रहें। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए डा० भागीरथी जोशी, मुख्य चिकित्साधिकारी, नैनीताल द्वारा बताया गया कि नि-क्षय मित्र बनने के लिए https://communitysupport.nikshay.in पर लॉगिन कर प्रधानमंत्री टी०बी० मुक्त अभियान पर क्लिक करे। Ni-kshay Mitra Registration Form पर रजिस्ट्रेशन करें। अपनी सुविधानुसार निक्षय सहायता के लिए रोगियों का चयन करें. टी0बी0 रोगियों को मासिक किट देकर जाँच व रोजगार से जुड़ी मदद करके अपना योगदान दे सकते है।
कार्यक्रम में नि-क्षय मित्र के रूप में पंजीकृत श्री दयासागर बिष्ट, प्रबन्धक सैमफोर्ड स्कूल द्वारा उपलब्ध कराये गये पोषण आहार किट का वितरण माननीय अजय भट्ट जी द्वारा किया गया। जिसके लिए माननीय केन्द्रीयमंत्री द्वारा श्री दयासागर बिष्ट को सम्मानित भी किया गया।
कार्यक्रम में श्री प्रदीप बिष्ट, जिलाध्यक्ष भाजपा, श्री समीर आर्य, प्रदेश अध्यक्ष, भाजपा अनुoमोर्चा, श्री साकेत अग्रवाल, प्रदेश सहकोषाध्यक्ष भाजपा, श्री शंकर कोरंगा, श्री अनिल कपूर, डब्बू श्री विनीत अग्रवाल, मंडल अध्यक्ष भाजपा, श्री पंकज उपाध्याय, नगर आयुक्त, नगर निगम हल्द्वानी, श्रीमती ऋचा सिंह, नगर मजिस्ट्रेट हल्द्वानी, डा० भागीरथी जोशी, मुख्य चिकित्साधिकारी, नैनीताल, डा० रश्मि पंत अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, नैनीताल, डा० राजेश बकरियाल, वरिष्ठ जिला क्षय रोग अधिकारी, नैनीताल, डा0 मनोज काण्डपाल, नगर स्वास्थ्य अधिकारी हल्द्वानी, डा० राहुल लसपाल, श्री अजय भट्ट कार्यक्रम समन्वयक श्री कमलेश बचखेती, श्री त्रिभुवन तिवारी, श्री रवि आर्य श्री पारस साह, श्री विरेन्द्र भण्डारी, श्री जगदीश पाठक, श्री सुरेश डंगवाल, श्री भुवन पाण्डे, श्री कमल तिवारी, श्रीमती पुष्पा भट्ट श्रीमती किरण असवाल, श्री पंकज जोशी समेत प्रभारी चिकित्साधिकारी मोटाहल्दू डा० हरीश पाण्डे आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन टी०बी० सुपरवाइजर श्री प्रमोद भट्ट द्वारा किया