Connect with us

उत्तराखण्ड

बड़ी संख्या में पहुंचेंगे नीम करोली महाराज के भक्त मंदिर समिति ने की तैयारियां पूरी

जर्नलिस्ट यू एस सिजवाली भावली

बड़ी संख्या में पहुंचेंगे नीम करोली महाराज के भक्त मंदिर समिति ने की तैयारियां पूरी
सुप्रसिद्ध कैंची धाम में 15 जून को लगने वाले मेले की तैयारियां तेज हो गई हैं। पुलिस प्रशासन के साथ ही मंदिर समिति ने भी व्यवस्थाएं चाक-चौबंद करनी शुरू कर दी हैं। करीब 600 से ज्यादा कारसेवक 15 जून को मंदिर परिसर में व्यवस्था संभालेंगे। 12 जून से पूजा-अर्चना व विधि विधान के साथ मालपुए निर्माण का कार्य शुरू होगा। मालपुए बनाने के लिए हर वर्ष की भांति बृजधाम मथुरा वृंदावन से बाबा भक्त पहुंचेंगे।
पिछले दो वर्ष कोरोना संकट के चलते कैंची धाम में मेले का आयोजन नहीं हो सका। इस वर्ष मेले में दो लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद है। श्रद्धालुओं को किसी भी परेशानी का सामना ना करना पड़े इसके लिए तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। पुलिस प्रशासन भी विशेष रणनीति तैयार करने में जुटा हुआ है तो वहीं मंदिर प्रबंधन समिति भी ने भी तैयारियां तेज कर दी हैं। ऐतिहासिक मेले के दिन करीब 600 से ज्यादा कारसेवक मंदिर परिसर में प्रसाद वितरण समेत अन्य व्यवस्थाओं का जिम्मा संभालेंगे। 12 जून से विधि विधान के साथ पूजा अर्चना के बाद मालपुए निर्माण का कार्य शुरू होगा इसके लिए हर वर्ष की भांति वृंदावन बृजधाम मथुरा से बाबा भक्त कैंची धाम पहुंचेंगे। मंदिर प्रबंधन समिति के अनुसार वर्षों पूर्व से ही बृजधाम से ही हमेशा बाबा भक्त मालपुए निर्माण के लिए मंदिर पहुंचते हैं यह परंपरा बाबा नीम करौली के समय से ही चली आ रही है। मंदिर समिति के प्रदीप साह भय्यू के अनुसार श्रद्धालुओं को परेशानी ना हो इसके लिए तैयारियां अंतिम चरण में है। कारसेवकों को भी जल्द जिम्मेदारियां दी जाएंगी जिससे मेला का संचालन सुचारू रूप से हो सके

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
[masterslider id="1"]
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page