Connect with us

उत्तराखण्ड

बनभूलपूरा क्षेत्र में अतिक्रमण करने वाले 06 व्यक्तियों के थाना बनभूलपुरा पुलिस ने 10-10 हजार रू0 कोर्ट के किये चालान ,

बनभूलपूरा क्षेत्र में अतिक्रमण करने वाले 06 व्यक्तियों के थाना बनभूलपुरा पुलिस ने 10-10 हजार रू0 कोर्ट के किये वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल पंकज भट्ट के निर्देशन मे यातायात व्यवस्था को दुरुस्त रखने के उद्देश्य एवं सुगम विनियमन व सुचारू बनाए रखने हेतु जनपद मे अतिक्रमणकारियो के विरुद्ध अपने –अपने थाना क्षेत्रों में अभियान चलाकर कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने के दिशा निर्देश दिए गए।
उक्त दिशा निर्देश के अनुपालन मे श्री नीरज भाकुनी थानाध्यक्ष बनभूलपुरा के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा 06 प्रतिष्ठान स्वामियों के विरुद्ध धारा 52/83 पुलिस अधिनियम में कार्यवाही की गई

पूर्व में थाना बनभूलपुरा पुलिस द्वारा ला0नं0-17 में स्थित दुकान स्वामियों द्वारा सड़क पर किये जा रहे अतिक्रमण के सम्बन्ध में श्री नीरज भाकुनी थानाध्यक्ष बनभूलपूरा द्वारा पूर्व मं वाहन सरकारी के पी0ए0 सिस्टम से एलाउन्स कर अपने-अपने प्रतिष्ठानों के आगे सडक पर किये गये अतिक्रमण (अवैध टीन शैड//निर्माण)को हटाये जाने हेतु कोई बार- अवगत कराया गया था जिसके पश्चात भी उक्त व्यक्तियों द्वारा अपने-अपने प्रतिष्ठान के आगे सडक पर लगातार अतिक्रमण(अवैध टीन शैड//निर्माण) किया जा रहा था।
दिनांक—20.08.2022 को निम्न दुकान स्वामियों के विरुद्ध पुलिस अधिनियम की धारा 52/83 की कार्यवाही कर 10,000—10,000 रुपये के चालान कर चालानी रिपोर्ट सम्बन्धित माननीय न्यायालय में प्रेषित की गयी। विवरण निम्नवत है-
क्र0सं0 मु0अ0सं0 नाम पता प्रतिवादी 839/2022 वाहिद पुत्र शाहिद उर्फ हाफिज निवासी ला0नं0-17 आजादनगर बनभूलपुरा जनपद नैनीताल
840/2022 अताउल रहमान पुत्र मौ0 नवी निवासी बिलाली मस्जिद के पीछे ला0नं0-8, बनभूलपुरा जनपद नैनीताल843/2022 फारुख अंसारी पुत्र मौ0 असलम निवासी ला0नं0-17 गफूर हलवाई बनभूलपुरा जनपद नैनीताल
844/2022 वसीम पुत्र म0 नबी निवासी ला0नं0-17 बनभूलपुरा जनपद नैनीताल 845/2022 फईम पुत्र हबी अहमद निवासी ला0नं0-17बनभूलपुरा जनपद नैनीताल
846/2022 शाकिब पुत्र मो0 वसी निवासी ला0न0-17 बनभूलपुरा जनपद नैनीताल

उक्त व्यक्तियों द्वारा लगातार अतिक्रमण की कार्यवाही करने पर धारा -133 दण्ड प्रकिया संहिता की कार्यवाही कर माननीय न्यायालय को रिपोर्ट प्रेषित की जायेगी।

Ad Ad Ad Ad Ad
[masterslider id="1"]
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page