Connect with us

उत्तराखण्ड

पुलिस ने पकड़े वाहन चोर ,


1-वादी के घर के आगे टनकपुर रोड , 2-मेडिकल कालेज पैथोलोजी लैब
वादी:- 1-मो0 वकार , 2-आशुतोष कुमार
गिरफ्तार अभियुक्त:-
1-फैसल अहमद पुत्र अरसद अहमद नि0 वार्ड न0 14 जवाहरनगर थाना बनभूलपुरा उम्र 20 वर्ष
2- विक्रम सिंह पुत्र गोपाल सिंह नि0 फायर स्टेशन के सामने टीपीनगर हल्द्वानी उम्र 19 वर्ष ,

मौ0 वकार पुत्र मौ0 यामीन निवासी जवाहरनगर रोड, टनकपुर रोड हल्द्वानी द्वारा थाने पर सूचना दी कि उनकी स्वयं की स्कूटी UK04X- 8050 रात्रि में अज्ञात चोर द्वारा घर के बाहर से चोरी कल ली गयी तथा दि0 01/09/2021 को श्री आशुतोष कुमार निवासी मेडिकल कालेज हल्द्वानी द्वारा सूचना दी कि उनके ससुर की स्कूटी UK04K-8253 को अज्ञात चोरों द्वारा मेडिकल कालेज पैथोलोजी विभाग से चोरी कर ली गयी है उपरोक्त संबंध में थाना हल्द्वानी पर क्रमशः मु0अ0सं0 470/2021 धारा 379 भादवि बनाम अज्ञात विवेचक उ0नि0 प्रकाश पोखरियाल व मु0अ0सं0 473/2021 धारा 379 भादवि बनाम अज्ञात विवेचक उ0नि0 मनवर सिंह तफ्तीशी पंजीकृत किया गया ।
चोरी की वारदातों के खुलासे हेतु श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल महोदय द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी महोदय, क्षेत्राधिकारी महोदय हल्द्वानी के परिवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक हल्द्वानी के नेतृत्व में उ0नि0 प्रकाश पोखरियाल व उ0नि0 मनवर सिंह के साथ दो टीमों का गठन किया गया है । पुलिस टीम द्वारा स्कूटी चोरी की घटनाओं के खुलासे हेतु पतारसी – सुरागरसी करते हुए शहर हल्द्वानी के घटनास्थल के आप – पास के सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन किया गया तथा पुराने वाहन चोरों को तलाश कर पूछताछ की गयी , इस क्रम में पुलिस टीम द्वारा दि0 03/09/2021 को आर्मी केन्ट रेलवे गेट के पास दो व्यक्तियों को उक्त चोरी की स्कूटी सहित गिरफ्तार किया गया है । गिरफ्तार अभि0गण क्रमशः 1-फैसल अहमद पुत्र अरसद अहमद नि0 वार्ड न0 14 जवाहरनगर थाना बनभूलपुरा उम्र 20 वर्ष 2- विक्रम सिंह पुत्र गोपाल सिंह नि0 फायर स्टेशन के सामने टीपीनगर हल्द्वानी उम्र 19 वर्ष द्वारा पूछताछ में उक्त स्कूटियों को बाहर बेचने व पैसे कमाने की नियत से चोरी करना बताया गया है । अभि0गणों को मा0न्याया0 के समक्ष पेश किया जा रहा है ।
अभि0गणों से बरामदगी:-
1- अभि0 फैजल अहमद के कब्जे से स्कूटी सं0 UK04X-8050
2- अभि0 विक्रम सिंह के कब्जे से स्कूटी सं0 UK04K-8253

पुलिस टीम:- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल महोदया द्वारा टीम के सदस्यों को उनके उत्साहवर्धन हेतु 2500/- रूपये नगद पुरूस्कार की घोषणा की गयी। उप निरीक्षक प्रकाश पोखियाल उप निरीक्षक मनवर सिंह कांस्टेबल संजय नेगी ,कॉन्स्टेबल ललित श्रीवास्तव कॉन्स्टेबल मंजीत सेंगर ,,


Continue Reading
You may also like...
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page