उत्तराखण्ड
पानी के लिए जनता तरस रही हैं बीजेपी की सरकार में ।
बीजेपी सरकार उत्तराखंड में नहीं पिला पा रही है पानी, कालाढूंगी हल्द्वानी मैं वर्षों से पानी की त्राहि त्राहि मची हुई है, अब वर्तमान में अधिकारियों, विधायकों और मंत्रियों की आड़ में टेंकर माफिया अपना जाल विछाने में सफल हो गए हैं। श्रीमान बंसी धर भगत जी विधानसभा कालाढूंगी के पिछले 25 वर्षों से विधायक हैं कैबिनेट स्तर के मंत्री भी हैं, बीजेपी के उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष भी रहे हैं, उनकी विधानसभा जो बदहाल दशा है परिकल्पना से परे है। जजफार्म का ट्यूबवेल हर 45 में फूंक जाता है विधायक जी के पास लोग जाते हैं तो लोगों के अनुसार वे बोलते हैं मेरे पास स्टरब्लाइजर के लिए पैसे नहीं हैं, घरोँ में कोरोना की मार से बदहाल पड़े लोग महंगाई डायन का दंश झेल रही जनता, बेरोजगार युवा, बृद्ध, बुजुर्ग, इनके लिए बाल्टियाँ खरीदने का बोझ और जड़ दिया। बहनों, माताओं, बुजुर्गों को पानी से भरी बाल्टियाँ अंदर बाहर करने की बिकराल समस्या, बस घुट घुट कर जीने को मजबूर कर के रामभरोसे छोड़ा हुआ स्पष्ठ दिखाई देता है। हर जुमलों में गलती से साथ खड़ी जनता अब मायूस एवं ठगी जिंदगी जीने को मजबूर है। आप नेता पवन पाण्डे जी के नेतृत्व में बृजेश पन्त, जी डी भट्ट, ईशांक पन्त, भूपेश शर्मा, मीना पाल, भावना, के डी पांडे इत्यादि अलग अलग टीमें आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता प्रतिदिन क्षेत्र कालाढूंगी विधानसभा में दौरा कर रहे हैं तथा लोगों की समस्याओं का समाधान करने की आवाज बन रहे हैं।