उत्तराखण्ड
पहाड़ी आर्मी ने एक राज्य एक राजधानी मेरी राजधानी गैरसैण नारे के साथ लालकुआ मुख्य बाजार क्षेत्र में जनसनकल्प यात्रा निकाली जो हल्दुचौड मोती नगर बेरीपडाव गोरा पड़ाव तीनपाणी के बाजार क्षेत्र में साम 6 बजे तक रही जिसमे जनजागरुकता, और जनता से गैससैन के लिए जनमत पत्र भराए गए ।
आज पहाड़ी आर्मी ने एक राज्य एक राजधानी मेरी राजधानी गैरसैण नारे के साथ लालकुआ मुख्य बाजार क्षेत्र में जनसनकल्प यात्रा निकाली जो हल्दुचौड मोती नगर बेरीपडाव गोरा पड़ाव तीनपाणी के बाजार क्षेत्र में साम 6 बजे तक रही जिसमे जनजागरुकता, और जनता से गैससैन के लिए जनमत पत्र भराए गए ।
लालकुआं में हुई नुक्कड़ सभा में पहाड़ी आर्मी के संयोजक हरीश रावत ने कहा उत्तराखंड पहाड़ी राज्य होने के बाबजूद यहा पहाड़ी युवाओं का शोषण हो रहा है पहाड़ का युवा रोजगार के लिए भटक रहा है जबकि इस राज्य के संसाधनों में पहाड़ियों का हक है जो लगातार मारा जा रहा है पहाड़ी आर्मी की माग है पहाड़ के मूल निवासियों को गैरसरकारी संस्थाओं में 70% स्थाई रोजगार दिया जाय पहाड़ी आर्मी जिसके लिए पूरे पहाड़ के युवाओं में जागरूकता अभियान चला रही है उन्होंने कहा पहाड़ी प्रदेश का सम्पूर्ण विकास तभी संभव हो पाएगा जब मुख्यमंत्री सहित पूरी केबिनेट पहाड़ में बैठेगी जिसके लिए गैरसैन को स्थाई राजधानी बनाना जरूरी है उन्होंने कहा कि हमारी यही यात्रा 1सितंबर से लगता चल रही है जो मांग पूरी होने तक जारी रहेगी इस दौरान पूर्व ग्राम प्रधान बी डी खोलिया j,हर्ष वर्धन जोशी , आयुष कुमार विवेकचंद्र उपाध्याय आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे ।