Connect with us

उत्तराखण्ड

निवर्तमान महापौर ने पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके प्रशिक्षणार्थियों को दिए प्रमाणपत्र ,,,

हल्द्वानी, : राष्ट्रीय कौशल प्रशिक्षण संस्थान (एनएसटीआई) हल्द्वानी ने आज प्रधानमंत्री विश्वकर्मा प्रशिक्षण योजना की प्रथम वर्षगांठ समारोह में सक्रिय रूप से भाग लिया। यह समारोह वर्धा, महाराष्ट्र में आयोजित किया गया और एनएसटीआई हल्द्वानी को इस कार्यक्रम में वर्चुअल रूप से जुड़ने का अवसर मिला। हल्द्वानी के निवर्तमान महापौर डॉ. जोगेंद्र पाल सिंह रौतेला द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। प्रशिक्षणार्थियों को प्रोत्साहन: निवर्तमान महापौर ने पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके प्रशिक्षणार्थियों को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।प्रमाणपत्र वितरण: डीआरडीओ के वैज्ञानिक डॉ. अनफल अर्श ने प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाणपत्र वितरित किए और उन्हें भविष्य के लिए तैयार रहने के लिए प्रेरित किया।।।प्रशिक्षणार्थियों की प्रतिक्रिया: सभी प्रशिक्षणार्थी इस योजना से बेहद संतुष्ट हैं।।संस्थान का योगदान: एनएसटीआई हल्द्वानी के प्रधानाचार्य श्री भगत सिंह ने भी प्रशिक्षणार्थियों को प्रेरित किया और कार्यक्रम का समापन प्रशिक्षण अधिकारी श्री राकेश कुमार गोस्वामी ने किया।।एनएसटीआई हल्द्वानी कौशल विकास के क्षेत्र में अग्रणी संस्थान है। यह संस्थान युवाओं को रोजगार के लिए तैयार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। प्रधानमंत्री विश्वकर्मा प्रशिक्षण योजना के तहत संस्थान ने लगभग 120 युवाओं को प्रशिक्षित किया है। इस अवसर पर श्री भगत सिंह सहायक निदेशक प्रधानाचार्य, NSTI हल्द्वानी श्री राकेश कुमार गोस्वामी, प्रशिक्षण अधिकारी श्री सुधीर सिंह, अपर लिपिक श्री मदन सिंह, कनिष्ठ लिपिक कु० छाया यादव उपस्थित रहे।


Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page