उत्तराखण्ड
मैजिक वाहनों की मनमानी के खिलाफ किच्छा शक्तिफार्म बस यूनियन के पदाधिकारियों ने सभ्भागिया परिवहन कार्यालय में धरना प्रदर्शन किया ,
आज किच्छा शक्तिफार्म बस यूनियन के पदाधिकारियों ने सभ्भागिया परिवहन कार्यालय में धरना प्रदर्शन कर अपना विरोध प्रकट किया तथा सभ्भागिया परिहवन अधिकारी राजीव मेहरा से मुलाकात कर अपनी समस्या को अवगत कराया यूनियन के महामंत्री एवम पूर्व विधायक नारायण पाल के पुत्र निर्भय पाल व ओम प्रकाश दुआ ने बताया कि परिवहन विभाग दुवारा मैजिक मोटर वाहन को परमिट जारी किए वो अपने निर्धारित स्थान से न चल कर वह अपनी मनमानी से मैजिक वाहन चल रहे है तथा मानक से अधिक यात्रियों को बैठाकर लोगो की जानमाल से खिलवाड़ किया जा रहा है जबकि परिवहन विभाग की बैठक में मैजिक वाहनों को गोविंद नगर से पुलभट्ट तक जारी किया है मैजिक वाहन अपने निर्धारित स्थान से न चल कर शक्तिफार्म से चल रहे हैं जिससे यातायात भी प्रभावित हो रहा है और बस मालिको को आर्थिक हानि का सम्मना करना पढ़ रहा है यूनियन के महामंत्री ओम प्रकाश दुआ ने कहा को शासन ने पिछले पचास वर्षों से बसों को किच्छा से शक्तिफार्म के परमिट जारी हुए हैं लेकिन मैजिक वाहनों के मालिक एवम संचालक अपनी दबंगता से हमारे निर्धारित स्थान से चल रहे है लॉक डाउन के कारण 50 परिवारों के सामने रोजी रोटी का संकट पैदा हो गया पिछले डेढ़ साल से बसों से चलाने में असमर्थ हैं सभ्भागिया परिवहन अधिकारी राजीव मेहरा ने बस संचालकों के आश्वाशन दिया है कि नियमानुसार अभियान चलाया जाएगा जो भी नियमो के विरुद्ध चलेगा उसके खिलाफ विभागीय कार्यवाही की जाएगी असवर पर ओम प्रकाश दुआ निर्भय पाल लियाकत खान संजय सिंगल अहमद यार खान मोहित सुरेंद्र सिंघल ओम प्रकाश विशवास भगवान दास मोहसिन खान खुर्शीद खान गोविंद राम नारायण राकेश आनद हरनाम प्रल्हाद आदि बस संचालक एवम परिचालक उपस्थित थे,