उत्तराखण्ड
टीपी नगर व्यापारी एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने ऋचा सिंह को किया सम्मानित,,
हल्द्वानी। निवर्तमान सिटी एवं वर्तमान में प्रशिक्षण निदेशालय में अपर निदेशक का दायित्व निभा रहीं ऋचा सिंह को ट्रांसपोर्ट नगर व्यापारी एसोसिएशन ने स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। टीपी नगर व्यापारी एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने उनके कार्यकाल की सराहना की। उन्होंने कहा कि जस तरह से तत्कालीन सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह ने ट्रांसपोर्ट नगर की व्यवस्थाओं को सुधारने की दिशा में प्रयास किया वह काबिले तारीफ है। टीपी नगर व्यापारी एसोसिएशन से जुड़े तमाम पदाधिकारी प्रशिक्षण निदेशालय कार्यालय पहुंचे और अपर निदेशक ऋचा सिंह को स्मृति चिन्ह व पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया। महामंत्री प्रदीप सब्बरवाल ने कहा कि उन्होंने सिटी मजिस्ट्रेट के पद पर रहते हुए शहर की कानून व्यवस्था के साथ ही व्यापारियों की समस्याओं के निराकरण के लिए कार्य किया। अव्यवस्थाओं से जूझ रहे ट्रांसपोर्ट नगर की सुविधाओं को पटरी पर लाने का श्रेय भी ऋचा सिंह को जाता है। एक महिला होने के बाद उन्होंने जिस तरह के प्रयास शहर की व्यवस्थाओं को सुधारने की दिशा में किए, उसकी जितनी प्रशंसा की जाए वह कम है। कोराना काल में लालकुआं एसडीएम रहते हुए ऋचा सिंह को प्रभारी सिटी मजिस्ट्रेट का चार्ज मिला था जिसके बाद उन्होंने दिन रात लोगों की मदद की। महिला होने के नाते अपने परिवार की जिम्मेदारी होने के बाद भी वह कारोना काल में लोगों की मदद के लिए दिन रात जुटी रहीं। इतना ही नहीं उन्होंने कोरोना काल में प्रवासी लोगों को घर तक पहुंचाने में भी अहम भूमिका निभाई। करीब ढाई साल के अपने कार्यकाल में ऋचा सिंह ने शहर को एक नई दिशा देने का प्रयास किया। व्यापारी नेता प्रदीप सब्बरवाल ने कहा कि सिटी मजिस्ट्रेट के पद पर रहते हुए उन्होंने कई मिशनों को अंजाम दिया। रामगढ़ में आई आपदा के तहत राहत बचाव का कार्य हो या फिर शहर को अतिक्रमण या मुक्त करने के लिए चलाए अभियान में वह रातभर जुटी रहीं। एक महिला अधिकारी होने के बाद भी सिटी मजिस्ट्रेट ने शहर में हो रहे अवैध गोरखधंधों पर भी नकेल कसी। उनके द्वारा शहर को नई दिशा देने का जो प्रयास किया गया उसे हमेशा याद रखा जाएगा। इस दौरान अध्यक्ष अमरजीत सिंह सेठी, महामंत्री प्रदीप सबरवाल, ललित मोहन बिष्ट, इंद्र कुमार कुमार भुटियानी, हाजी नफीस, मंजीत सिंह सेठी, मुकेश खन्ना, लक्ष्मण सिंह नेगी, कनेडी सचदेवा आदि मौजूद रहे।