कुमाऊँ
स्वच्छता अभियान को पलीता लगता देहरादून नगर निगम,,,
अजय सिंह देहरादून
स्वछता अभियान के बाद बात गई रात गई कुछ इसी तर्ज पर चल रहा नगर निगम का स्वछता कार्यक्रम बार बार सुपरवाइजर को बताने पर भी नहीं हो रही नालिया साफ -कुटुंब परिवार संगठन
देहरादून. इक तरफ राज्य सरकार सिटी को स्मार्ट सिटी के रूप में साफ और स्वच्छ बना रही है तो दूसरी और घंटाघर के मध्य में स्थित इलहाबाद बैंक वाली गली में बंद नालिया सरकार के दावो की पोल खोल रही है इक तरफ केंद्र व राज्य सरकार स्वछता अभियान चला कर स्वछता का सन्देश देतें है तो वहीँ नगर निगम देहरादून भी इसमें पीछे नहीं रहता है वहीँ अभियान खत्म तो रात गई बात गई की तर्ज पर नगर निगम सब भूल जाता है इलाका वासी अजय जौहर ने कुटुंब परिवार समाजिक संगठन की बैठक में जानकारी देतें हुऐ कहाँ की इक तरफ बीमारियां व मछर पनप रहे है वहीँ चिकनगुनिया व मलेरिया का भय भी बना हुआ है परन्तु ये बंद नालिया विभाग व उनके कर्मचारियों को नजर नहीं आ रही है इक तरफ सरकार स्मार्ट सिटी के रूप में सिटी को स्मार्ट बना रही है तो दूसरी तरफ सरकारी विभागों की ये कार्यप्रणाली सरकार व सिटी की छवि भी प्रभावित करती है कुटुंब परिवार समाजिक संगठन के उत्तराखंड प्रदेश माहमंत्री कुलदीप सिंह ललकार ने चखुवाला में आयोजित बैठक में कहाँ की इक तरफ सिटी में चिकनगुनिया मलेरिया व डेंगू के मरीज आने शुरू हो चुके है दूसरी तरफ ये बंद नालियों की तस्वीरें नगर निगम देहरादून के दावो की पोल खोलने के लिये काफी है कुटुंब परिवार समाजिक संगठन राज्य सरकार व नगर निगम देहरादून से तुरंत सिटी की बंद नालियों को खोल कर उनकी सफाई करवाने की अपील करता है क्यों की ये लापरवाही नागरिकों के जन स्वस्थ पर भारी ना पड़ जाये इस अवसर पर कृष्ण गोपाल रुहेला गोपाल रुहेला अमित वर्मा राहुल सोनकर राकेश शर्मा राकेश कुमार भट्ट शिवम् भट्ट दीपक गुसाईं कैलाश सेमवाल विजेंद्र सेमवाल चन्दर मोहन अरोड़ा संदीप गुप्ता रवि शर्मा मीना शर्मा श्याम सुन्दर जगदीश पोखरियाल अरविन्द मल्होत्रा मनप्रीत सिंह दारा सिंह वेद गुप्ता हेमंत शर्मा राजकुमार गुरदीप कौर कुलबीर चन्नी लक्ष्मी पाल आदि मौजूद थे