Connect with us

उत्तराखण्ड

समाज कल्याण की पेंशन व्यवस्था को ऑनलाइन आवेदन को लेकर शकील अहमद सलमानी ने किया विरोध प्रदर्शन एवम मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन ,,

उत्तराखंड सरकार ने एक नया आदेश दिया है कि
एक अप्रैल सन 20230 से विधवा /वृद्धा/विकलांग / किसान/तलाकशुदा सहित अन्य पेशन ऑनलाइन ही जमा होगे नया आवेदन
आज पूर्व सभासद शकील अहमद सलमानी ने मुख्यमंत्री उत्तराखंड को एक ज्ञापन सौंपते हुए धरना एवम उग्र प्रदर्शन किया , सहयाक समाज कल्याण अधिकारी के माध्यम से ज्ञापन भेज कर मांग कि पुरानी जो व्यवस्था थी उस के तेहेत नाए पेंशन आवेदन की वह बहाल की जाय न्यू आदेश से गरीब लोगो को आर्थिक भार पड़ेगा लोगो को काई दिकते आएगी गरीब और अनपढ़ लोगो को ई सेंटर के चक्कर लगाने पड़ेंगे सलमानी ने कहा कि जो गरीब विधवा थी उन को कुछ साल पहले 20000 बीस हजार रुपया मिलता था राष्टीय।पारिवारिक सुरक्षा योजना के तहत इस सरकार ने उसको भी बन्द कर दिया , इसी प्रकार विधवा की पुत्री के विवह के लिए पहले शादी के लिए 50000 पचास हजार रुपया मिलता था उस के नियम इतने कठोर बना दिए लोगो को पैसा नहीं मिलता सलमानी ने कहा कि को महिलाए वृद्धा पेंशन पा रही है उनकी पुत्री के विवाह के लिए आर्थिक सहायता दी जाय ताकि गरीब वृद्धा महिलाओं की पुत्री का विवाह हो सके सलमानी के साथ बहुत सी विधवा/ वृद्धा /विकलांग लोगो ने तहसील परिसर में सरकार और समाज कल्याण विभाग के विरुद्ध जम कर नारे बाज़ी की और ऑनलाइन जमा करने वाले आदेश को वापस लेने की माग की,,

Ad Ad Ad Ad Ad
[masterslider id="1"]
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page