उत्तराखण्ड
सरकारी जमीन के अतिक्रमण को लेकर दिया ज्ञापन,,,
नैनीताल ,, समाज सेवी पवन जाटव द्वारा मुख्य सचिव को एक पत्र के माध्यम से दिनांक 01/04/2024 का नेपाली मूल के व्यक्तियों द्वारा सरकारी जमीन पर अतिक्रमण व लोगो की निजी जमीन पर कब्जा एवं गैर कानूनी तरीके से भारत में दस्तावेज तैयार करने के संबंध में अब तक कार्यवाही न होने हेतु पुन प्रार्थना पत्र दिया गया है, जिससे उत्तरखण्ड में कई शहर एवं नैनीताल शहर व नैनीताल से जुड़े आस पास के गाँवों में नेपाली मूल के व्यक्ति द्वारा सरकारी जमीन पर व लोगो की निजी जमीन पर कब्जा कर अपना आवास बनाने हेतु एवं गलत तरह से बिना भारत की नागरिकता लिये बगैर भारत के दस्तावेज बनाने हेतु कुछ नेपाल वासियों की सूचना मेरे द्वारा एक प्रार्थना पत्र 01/04/2024 को आपको दिया गया था। जिसमें वर्तमान में अब तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है। मा हि कोई त्तात्थापन हुआ है। जिससे भारत की सुरक्षा को एक बड़ा खतरा हो सकता है। मेरे द्वारा जाँच पड़ताल करने पर कुछ ऐसे नेपाल बासियों का भी पता चला जिन्होंने स्टाम्प पेपर में जमीन खरीदकर अपने आवास बना रखा है। जिसमें बिजली पानी की सुविधा ले रखी है एवं भारत के दस्तावेज बिना भारत की नागरिकता लिये बना रखे है। जिसमें कुछ नाम रूकूट कंपाउंड मल्लीताल के है। मानसिंह पुत्र श्री धन सिंह, गोविन्द सिंह बिष्ट पुत्र दीपेन्दिया सिंह है। जिसके बिजली के बिल प्रार्थना पत्र के साथ संलग्न कर रहा हूँ। इसके अतिरिक्त सतन थापा पुत्र भगत सिंह थापा, सुनीता थापा पत्नी रतन थापा निवासी सेवा योजन कार्यालय कम्पाउड में निवास करते है एव इनके दस्तावेज भारत के बने है एवं वर्तमान में यह भारत में वोटर है। जिसने मतदाता पहचान पर्ची में इनका नाम अंकित है। जो प्रार्थना पत्र के साथ संलग्न है। जिसकी सूचना सम्बादित अधिकारियों को पत्र के माध्यम से दी जा रही है,,
उत्तराखण्ड एवं नैनीताल जिला व नैनीताल शहर एवं नैनीताल से जुडे आस पास के गाँव में सत्यापन कर उचित कार्यवाही करने की कृपा करें।
प्रतिलिपिः माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड सरकार देहरादून। पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड, देहरादून। पुलिस महानिरीक्षक कुमाऊँ क्षेत्र नैनीताल। आयुक्त कुमाऊँ मण्डल नैनीताल (कमीश्नर) जिलाधिकारी महोदय नैनीताल वरिष्ठ पुलिस अधिक्षक नैनीताल। जिला वनाधिकारी नैनीताल। नगर पालिका अधिशासी अधिकारी नैनीताल उपजिलाधिकारी नैनीताल क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी (आर०टी०ओ०) जिला नैनीताल, हल्द्वानी। जिला निर्वाचन कार्यालय नैनीताल। विद्युत उपखण्ड बिजली विभाग) नैनीताल। जिला पूर्ति अधिकारी नैनीताल।
जिला आयकर विभाग अधिकारी नैनीताल। निर्वाचन विभाग (पंचस्थानी) विकास भवन भीमताल – जल संस्थान नैनीताल।