उत्तराखण्ड
योग दिवस की तैयारियों को लेकर आयोजित हुई बैठक।
हलद्वानी
योग दिवस की तैयारियों को लेकर आयोजित हुई बैठक।
जनपद में 06 स्थलों पर आयोजित होगा योगा कार्यक्रम।
21 जून को मनाए जाने वाले अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के लिए जनपद स्तर पर तैयारियां शुरू हो गई हैं। इस बार 8वां योग दिवस मनाया जाना है। कैम्प कार्यालय, हल्द्वानी में जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल की अध्यक्षता में योग दिवस की तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित की गई। बैठक में निर्णय लिया गया कि जनपद में प्रातः 07 से 08 बजे तक 06 स्थलों नैनीताल में पन्त मूर्ति से फ्लैट तक, पीजी डिग्री कॉलेज रामनगर, विकास भवन भीमताल, लोनिवि गेस्ट हाउस मुक्तेश्वर, कैंची धाम व मिनी स्टेडियम हल्द्वानी में योग दिवस मनाया जाएगा। नैनीताल में योग दिवस को भव्य रूप से आयोजित किया जाएगा व सभी 06 स्थलों पर योगा के लिए योग विशेषज्ञ भी रहेंगे। ऋषिकेश से आयोजित होने वाले योगा कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया जायेगा, इसके लिये आयुर्वेदिक विभाग को समस्त तैयारियां पूर्ण करने के निर्देश दिए।
बैठक में जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ एम एस गुंज्याल ने बताया कि 21 जून को होने वाले आयोजन के लिए हर व्यक्ति से योग करने की अपील की जा रही है। लोगों से कहा जा रहा है कि वे योग को अपनी जीवनशैली का हिस्सा बनाएं, न केवल उस एक दिन बल्कि हर दिन योग को अपने जीवन में शामिल करें और स्वास्थ्य को बेहतर बनाएं। उन्होंने बताया कि 15 से 20 जून तक मिनी स्टेडियम में योग अभ्यास का आयोजन भी किया जाएगा। 21 जून वर्ष का सबसे लंबा दिन होता है और योग भी मनुष्य को दीर्घ जीवन प्रदान करता है। पहली बार अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून 2015 को मनाया गया, जिसकी पहल भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 27 सितम्बर 2014 को संयुक्त राष्ट्र महासभा में अपने भाषण से की थी, जिसके बाद से 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस घोषित किया गया।