Connect with us

उत्तराखण्ड

जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति ‘‘दिशा’’ की बैठक शनिवार को सांसद अजय टम्टा की अध्यक्षता में विकास भवन के सभाकक्ष में आयोजित हुई।

बागेश्वर जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति ‘‘दिशा’’ की बैठक शनिवार को सांसद अजय टम्टा की अध्यक्षता में विकास भवन के सभाकक्ष में आयोजित हुई। जिसमें विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन की विभागवार एवं योजनावार समीक्षा की गई। बैठक में सांसद ने कहा कि जिले में संचालित केंद्र सरकार की योजनाओं का बेहतर क्रियान्वन कर हितग्राहियों को लाभान्वित करें। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत स्वीकृत सडकों का निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण हो। जल जीवन मिशन के अंतर्गत स्वीकृत कार्यो को पूर्ण गुणवत्ता के साथ पूरा करायें। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का लाभ पात्र व्यक्तियों को मिले। सांसद ने अधिकारियों से कहा कि वे स्वीकृत कार्यो को निर्धारित समसीमा में पूर्ण गुणवत्ता के साथ पूरा कराएं। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं को जिले में जमीनी स्तर पर वास्तविक क्रियान्वयन परिलक्षित हो, अधिकारी यह सुनिश्चित करें। उन्होंने योजनाओं के सफल संचालन के लिए परस्पर समन्वय के साथ कार्य करने के लिए अधिकारियों से कहा। सांसद अजय टम्टा ने केंद्र पोषित योजनाओं के तहत मनेरगा, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, पीएम आवास, पीएमजीएसवाई, जल जीवन मिशन, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, दीप दयाल ग्राम ज्योति, उज्जवला योजना, सर्व शिक्षा अभियान, मध्यान भोजन, डिजिटल इंडिया, वैकल्पिक ऊर्जा आदि योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने सभी अधिकारियों को योजनाओं के क्रियान्वयन में गुणवत्ता एवं समय का विशेष ध्यान रखने की बात कही। खराब सड़कों को शीघ्र ठीक करने,नालियों व स्क्रबरों की साफ-सफाई करने, गुणवत्ता युक्त शिक्षा देने, सड़कों के डामरीकरण में गुणवत्ता बनायें रखने, पेयजल लाईनों को मानक के अनुरूप बिछाने, पीएम आवास में छूटे पात्र लोगो का सर्वे करने व पूर्ति विभाग को दूरस्थ क्षेत्रो में अडवांस में राशन भेजने के साथ ही पात्र व्यक्तियों के राशन कार्ड बनाने के निर्देश दियें। सांसद ने समिति के सदस्यों द्वारा रखे गयें सुझावों पर भी उचित कार्यवाही करने के निर्देश अधिकारियों को दियें। बैठक में सांसद ने वर्तमान प्रतिस्पर्धा के दौर में शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर टैक्नोलॉजी का इस्तेमाल करते हुए सभी छात्र-छात्राओं को गुणवत्तायुक्त शिक्षा मुहैया कराने के निर्देश मुख्य शिक्षा अधिकारी को दियें। उन्होने कहा कि वर्तमान संचार क्रांति का दौर है, इसलिए यह जरूरी है कि सभी विद्यालयों में आधुनिकरण की सुविधा उपलब्ध करायी जाय। बैठक में जिलाधिकारी विनीत कुमार ने मा0 सांसद को आश्वस्त किया कि संचालित योजनाओं के क्रियान्वयन में उनके द्वारा जो भी दिशा निर्देश दियें गयें उनका कडाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जायेगा। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी संजय सिंह द्वारा जिले में संचालित केंद्र पोषित योजनाओं की प्रगति से विस्तापूर्वक अवगत कराया गया। बैठक में अध्यक्ष जिला पंचायत बंसती देव, ब्लॉक प्रमुख बागेश्वर पुष्पा देवी, कपकोट गोविन्द सिंह दानू, अध्यक्ष नगर पंचायत कपकोट गोविन्द सिंह बिष्ट, प्रभागीय वनाधिकरी हिमांशु बागरी, अपर जिलाधिकारी चन्द्र सिंह इमलाल, जिला विकास अधिकारी संगीता आर्या, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 सुनीता टम्टा, उपजिलािधाकारी काण्डा मोनिका, मुख्य शिक्षा अधिकारी जीएस सौन, अधि0अभि0 ग्रामीण निर्माण विभाग रमेश चन्द्रा, जल संस्थान डीएस देवडी, लोनिवि राजकुमार, संजय पांडे, पेयजल निगम वीके रवि, सिंचाई योगेश काण्डपाल, मुख्य पशुचिकित्साधिकारी डॉ0 आर0चन्द्रा, मुख्य कृषि अधिकारी एसएस वर्मा, जिला उद्यान अधिकारी आरके सिंह, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी दिनेश रावत, जिला कार्यक्रम अधिकारी बाल विकास अनुलेखा बिष्ट, समाज कल्याण अधिकारी हेम तिवारी, दीपा आर्या, इन्द्र सिंह ,घनश्याम जोशी, उमेश राठौर सहित अनेक अधिकारी मौजूद थे।जिला सूचना अधिकारी बागेश्वर

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
[masterslider id="1"]
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page