उत्तराखण्ड
पूर्व नौसैनिक कल्याण समिति कुमाऊं की बैठक अयोजित की गई,
पूर्व नौसैनिक कल्याण समिति कुमाऊं की बैठक आज 12 अगस्त 2023 को कार्की कॉन्प्लेक्स पॉलीशीट काठगोदाम में श्री त्रिलोक सिंह कार्की जी के घर पर आयोजित की गई। जिसमें सबसे पहले पिछली बैठक के एजेंडा पर बहस की गई ,और समाधान निकालना गया उस के उपरांत आज के एजेंडा पर बहस की गई जिसमें मुख्यतः निम्न प्रकार से हैं प्रथम = संस्था के रजिस्ट्रेशन के लिए नए नाम से संस्था का रजिस्ट्रेशन करने पर सहमति बनी दूसरे एजेंडा = अगली बैठक श्री पूरन सिंह मेहरा जी के घर बरेली रोड गोरापड़ाव में अगले महीने सितंबर में आयोजित की जाएगी जिसकी सूचना समिति के ग्रुप में दे दी जाएगी नंबर 3 एजेंडा = पूर्व सैनिकों के जिले से प्रशासनिक कार्य के लिए नैनीताल जाने की समस्या के समाधान हेतु एक पत्र द्वारा सरकार को सुचित किया जाएगा नंबर चार एजेंडा = दिल्ली में टूरिस्ट आरामगृह एवं समस्त केंद्रीय सैनिक बोर्ड एवं राज्य सैनिक बोर्ड के अंतर्गत आने वाले आराम गृहों को सेंट्रल पूल बनाकर ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा पूर्व सैनिक को दी जाए इसके लिए अध्यक्ष जी ने विभिन्न पहलुओं पर विचार करने को कहा एजेंडा नंबर 5= पूर्वा सैनिक कल्याण समिति की टी-शर्ट जिसको नहीं मिली है उनके लिए ऑर्डर दे दिया गया है एजेंडा संख्या 6= पूर्व नौसैनिक lकल्याण समिति का बैनर बनाने के लिए सहमति बनी जिसे श्री केएन पंत जी को जिम्मेदारी दी गई है। बैठक में निम्न पूर्ण नौसैनिक उपस्थित रहे।
कमांडर दिगंबर सिंह बिष्ट जी,असिस्टेंट कमांडेंट आरपी सिंह जी श्री आनंद सिंह ठठोला जी ,श्री टी एस कार्की जी ,श्री पीसी मल्कानी जी श्री दीपचंद जोशी जी, श्री चंदन सिंह डांगी जी श्री सीएस कपकोटी श्री रमेश भट्ट जी श्री सीएस जोशी जी, श्री हेम जोशी जी, श्री प्रमोद कुमार वर्मा जी,श्री सुरेंद्र सिंह रौतेला जी श्री पूरन सिंह मेहरा जी, श्री मनोरथ भट्ट जी श्री हरिदत्त पांडेजी, श्री जीएस कोरंगा जी, श्री के एस बिष्ट जी, श्री बीएस भाकुनी जी,श्री जे सी भट्ट जी आदि उपस्थित रहे।