Connect with us

उत्तराखण्ड

पार्षद पर मारपीट करने का आरोप,, तिरुपति कंपनी के मैनेजर ने दर्ज कराई मुखानी थाने में रिपोर्ट,

हल्द्वानी पार्षद पर मार पीट करने के संबंध में तिरुपति कंपनी के मैनेजर ने मजदूरों को जान से मारने का प्रयास तथा कंपनी की मशीनरी वाहनों को तोड़फोड़ करना के संबंध में पार्षद के मुकदमा दर्ज कराया UUSDA शहरी विकास विभाग के अंतर्गत ADB वित पोषित परियोजना में हमारी कंपनी तिरुपति सीमेंट्स प्रोडक्ट्स, नई दिल्ली द्वारा हल्‌द्वानी शहर में पेयजल एवं सीवरेज के कार्य किए जा रहे हैं। मुकुल बल्यूटिया पार्षद वार्ड 48, उसका भाई रमन बल्यूटिया, विनीत बल्यूटिया तथा त्रिलोक नगर निवासी गुरुरानी एवं उनके 8 से 10 लोगों ‌द्वारा हमारे मजदूर कैम्प । स्टोर यार्ड में आकर मजदूरों एवं कर्मचारियों पर जानलेवा हमला किया एवं वहां पर खड़े हुए परियोजना में सम्मिलित मशीनरी और वाहनों को क्षतिग्रस्त किया गया। उपरोक्त अराजक तत्वों ‌द्वारा शराब के नशे में वहा पर उपस्थित मजदूर एवं कर्मचारी को पिस्तौल दिखा कर जान से मारने की धमकी भी दी गई एवं कई मजदूर घायल हुए है एवं जिसमे गंभीर रूप से घायल मजदूरों का इलाज सुशीला तिवारी हॉस्पिटल में चल रहा है। घटना में घायल मजदूरों की सूची एवं क्षतिग्रस्त वाहनों की सूची संलग्न है। साथ ही उपरोक्त लोगों द्वारा काम बंद नहीं करने पर जान से मारने की धमकी दी गई हैं जिस कारण कंपनी के मजदूरों में भय का माहौल बना हुआ है एवं परियोजना का कार्य पूर्ण रूप से बंद कर दिया गया है।उपरोक्त परियोजना माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा की गई घोषणा की महत्वाकांक्षी परियोजना है, जिसकी समीक्षा निरंतर भारत सरकार ‌द्वारा की जाती हैं, जो कि उपरोक्त घटना के कारण परियोजना कार्य पूर्ण रूप से बंद हो गया है। शीघ्र सुरक्षा प्रदान की मांग की है इधर कंपनी के मैनेजर सचिन यादव ने इस मामले की तहरीर थाना मुखानी थाने में दर्ज कराई गई है तथा संबंधित तहरीर जिलाधिकारी को प्रेषित की है,

Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page