Connect with us

उत्तराखण्ड

चोरगलिया क्षेत्रांतर्गत सूर्या नाला को उत्तराखण्ड परिवहन बस पार करते समय बढ़ते जलस्तर को देखकर चालक का खोया आपा,,

चोरगलिया क्षेत्रांतर्गत सूर्या नाला को उत्तराखण्ड परिवहन बस पार करते समय बढ़ते जलस्तर को देखकर चालक का खोया आपा,,
मौके पर मौजूद पुलिस एवं स्थानीय ग्रामीण की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा

लगातार हो रही बारिश के मौसम विभाग द्वारा समस्त उत्तराखंड राज्य में जारी किए गए रेड अलर्ट के मद्देनजर श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय नैनीताल द्वारा समस्त थाना/चौकी को अत्यधिक वर्षा के चलते पर्वतीय क्षेत्रों में हो रहे भूस्खलन तथा मैदानी क्षेत्रों में नदी तथा नालों में जल स्तर बढ़ने के कारण सतर्क दृष्टि रखते हुए समस्त संभावित खतरे वाले स्थानों पर पुलिस की समुचित व्यवस्था व आपदा उपकरण रखे जाने हेतु निर्देशित किया गया था। चूंकि थाना चोरगलिया क्षेत्र अंतर्गत पडने वाले शेर नाला तथा सूर्या नाला में भी अत्यधिक वर्षा के कारण लगातार जल स्तर बढ़ता जा रहा है । इसी क्रम में उक्त दोनों नालों पर पुलिस की सूचित व्यवस्था की गई , उत्तराखण्ड रोडवेज चालक द्वारा सूर्या नाला को पार करते हुए घबराहट में बस को नाले के तेज बहाव की तरफ मोड़ दिया जिसे मौके पर उपस्थित पुलिस कर्मचारियों का0 मंजीत सिंह व का0 रूपबसंत राणा द्वारा बस को रुकवाते हुए बस चालक को मनोबल ना खोने तथा संयम रखने हेतु कहा गया तथा तत्काल मौके पर स्थानीय लोगों के मध्य से बस का संचालन करना जानने वाले एक व्यक्ति दीपक मेलकानी पुत्र श्री हरीश चंद्र मेलकानी नि0 चोरगलिया जिला नैनीताल को बुलाकर बस को सकुशल नाले से बाहर निकलवाया गया। उपस्थित जनता के स्थानीय लोगों तथा बस में सवार समस्त यात्रियों द्वारा उत्तराखंड पुलिस तथा दीपक मेलकानी की काफी प्रशंसा की गई। वर्तमान समय में भी पानी के बढ़ते स्तर को देखते हुए दोनों सूर्या नाला एवं शेर नाला पर पुलिस की समुचित व्यवस्था मय आपदा उपकरण के साथ की गई है। हल्द्वानी तथा सितारगंज की तरफ से आने वाले वाहन चालकों को बढ़ते जलस्तर की जानकारी देते हुए एमoबीoआरo बैरियर तथा कुंवरपुर चौकी से वापस भेजा जा रहा है।

                    
            
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
[masterslider id="1"]
Continue Reading
You may also like...
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page