उत्तराखण्ड
पुलिस एवं फायर ब्रिगेड के जवानों द्वारा बचाई गई एक व्यक्ति की जान
पुलिस एवं फायर ब्रिगेड के जवानों द्वारा बचाई गई एक व्यक्ति की जान
आज दिनांक 24 /05/ 2022 को कृष्णा अस्पताल हल्द्वानी से पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि अस्पताल में भर्ती एक मरीज आईसीयू वार्ड की खिड़की तोड़कर उसकी छत पर पहुंच गया है इस सूचना पर तत्काल भोटिया पड़ाव एवं कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची एवं फायर ब्रिगेड की टीम को मौके पर बुलाया गया पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से बचाव अभियान चलाते हुए अस्पताल के छज्जे पर खड़े व्यक्ति जो शीशे के टुकड़े से खुद पर और उसको बचाने वाले पर हमला कर रहा था का सकुशल रेस्क्यू किया गया इस दौरान उक्त व्यक्ति द्वारा बचाव टीम के ऊपर शीशे के टुकड़े से भी हमला किया गया जिस कारण इस प्रयास में फायर ब्रिगेड के चालक गणेश सिंह , कांस्टेबल विरेंद्र चौहान व श्री बलवीर सिंह स्थानीय निवासी घायल हो गए । जांच में पता चला कि राजेश आर्य निवासी दमुआ ढुंगा काठगोदाम जो उपचार हेतु कृष्णा अस्पताल में भर्ती था आज डिस्चार्ज होने वाला था कि अचानक मानसिक स्थिति खराब होने के कारण उसके द्वारा आईसीयू की खिड़की का शीशा तोड़कर छज्जे पर जा पहुंचा। पुलिस व फायर की टीम द्वारा किए गए सराहनीय कार्य के लोगों ने जमकर तारीफ की गई।
पुलिस टीम
वरिष्ठ उप निरीक्षक श्री रमेश बोहरा कोतवाली हल्द्वानी
उपनिरीक्षक प्रकाश पोखरियाल चौकी प्रभारी भोटिया पड़ाव
उप निरीक्षक रविंद्र राणा कांस्टेबल प्रकाश बढ़ाल कांस्टेबल विजय राणा
कांस्टेबल वीरेंद्र चौहान
लीड फायरमैन प्रकाश चंद कांडपाल
लीड फायरमैन राजेंद्र नाथ
चालक फायरमैन गणेश सिंह फायरमैन त्रिलोक सिंह
फायरमैन प्रेम प्रकाश