उत्तराखण्ड
मनजोत की हत्या को लेकर आज हलद्वानी की सिख संगत द्वारा कैंडल मार्च निकाला गया,,
राजस्थान में मनजोत सिंह सिख नव युवक की हत्या की गई जिसको लेकर आज सिख जत्थे बंदियों द्वारा परिवार को न्याय को लेकर गुरुद्वारा गुरु नानक पूरा से पैदल कैंडल मार्च निकाला जुलूस निकाल कर अपना रोष व्यक्त किया बच्चे सरदार मनजोत सिंघ उम्र 17 साल निवासी रामपुर,मिल्क उत्तर प्रदेश का रहने वाला सिख युवक की हत्या के रोष मैं व परिवार को इंसाफ दिलाने के लिए गुरुद्वारा श्री गुरु सिंघ सभा के बैनर तले हल्द्वानी की समूह सिख संगत ने आज दिनांक 12.8.23 को शाम 6 बजे गुरूद्वारा गुरु नानक पूरा से तिकोनिया चौराहे तक रोष मार्च (मौन) निकाला सरदार मनजोत सिंघ जो की रामपुर,मिल्क (up) का रहने वाला बच्चा, कोटा , राजस्थान मैं पढ़ाई करने गया था,अगस्त 2023 के पहले हफ्ते में उसका शव उसके कमरे मैं संदिग्ध अवस्था मे मिला।उसके मुंह मैं पन्नी बंधी हुई थी व हाथ पीछे बंधे हुए थे जिससे साफ़ स्पष्ट होता नजर आ रहा है कि उसकी हत्या बड़ी ही दरिंदगी से कि गयी है ,लेकिन पुलिस उसे आत्महत्या का रूप दे रही है।हमारी समूह हल्द्वानी व देश विदेश की संगत की राजस्थान सरकार से विन्रम विनती है कि मामले की निष्पक्ष जांच कराए और सत्य सामने लाये एवम परिवार को न्याय मिले और जो भी लोग इस मामले में दोषी पाये जाते है उन पर कड़ी से कड़ी सजा मिले तांकि पीड़ित परिवार को सही न्याय मिल सके।।इस संबंध मैं सोमवार को सिटी मजिस्ट्रेट हल्द्वानी को ज्ञापन सौंपा जाएगा इस कृत्य को लेकर आज रोष मार्च में समूह हल्द्वानी की साध संगत,समूह गुरद्वारा प्रबंध कमेटियां व नौजवान जाथेबंदिया प्रबंधन कमेटी गुरुद्वारा श्री गुरु सिंघ सभा, हल्द्वानी के बैनर सम्मलित हुए ,