उत्तराखण्ड
बेरोज़गार युवाओं पर लाठी चार्ज लोकतंत्र की हत्या ,हाजी अब्दुल मतीन,,
समाजवादी पार्टी के उत्तराखण्ड प्रभारी हाजी अब्दुल मतीन सिद्दीक़ी ने कल देहरादून में हुए छात्रों पर लाठी चार्ज की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए कहा कि उत्तराखण्ड सरकार बेरोज़गार युवाओं के साथ खिलवाड़ कर रही है।बेरोज़गार युवाओं पर लाठी चार्ज लोकतंत्र की हत्या है ।श्री सिद्दीक़ी ने कहा युवा आज बेरोज़गार है और उत्तराखण्ड में एक के बाद एक भ्रष्टाचार व घोटाले हो रहे हैं।जहाँ एक तरफ़ युवा पेपर लीक कांड को लेकर अपने भविष्य के लिए चिंतित हैं।जिसके लिये वह काफ़ी समय से धरना प्रदर्शन कर रहे हैं । लेकिन सरकार ने उनकी एक नहीं सुनी ।उलटा जिस प्रकार से सरकार के इशारे पर कल पुलिस ने निर्दोष युवा बेरोज़गारो पर लाठी चार्जकिया है ।यह उत्तराखण्ड के इतिहास में काले अक्षरों में लिखा जाएगा।श्री सिद्दीक़ी कहा की युवाओ ने सरकार से एसा क्या माँग लिया था।कि सरकार ने इनाम में उन्हें लाठी चार्ज से नवाज़ा ।जिसमे दर्जनों लोग घायल हो गये ।आख़िरकार भाजपा सरकारों में हो रहे पेपर लीक कांड से युवाऑ ने सिर्फ़ c.b.I.जाँच की माँग ही तो की थी।यदि सरकार पूरी तरह ईमानदार थी तो c.b.I.जाँच कराने में क्या परेशानी थी। श्री सिद्दीक़ी ने कहा की बेरोज़गार युवाओ की समस्त जायज़ मागों का सपा पूर्ण समर्थन करती है।और आवश्यकता पड़ी तो सपा बेरोज़गार युवाओ के साथ कंधे से कंधा मिलाकर संघर्ष करने से भी पीछे नहीं हटेगी।श्री सिद्दीक़ी ने कहा जबसे उत्तराखण्ड में डबल इंजन की सरकार आई है तब से भ्रष्टाचार की ट्रेन बुलट ट्रेन की स्पीड से दोड़ रही है।कभी पटवारी घोटाला ,कभीपुलिस भर्ती घोटाला,कभी पेपर लीक घोटाला,कभी करोना जाँच के नाम पर घोटाला,रोज़-रोज़ के घोटालों से उत्तराखण्ड की जनता व बेरोज़गार युवा परेशान एवं चिन्तित हैं।श्री सिद्दीक़ी ने कहा कि या तो प्रदेश की डबल इंजन की सरकार को सभी घोटालों की c.b.I. जाँच करानी चाहिये ।या फिर प्रदेश सरकार को समस्त भ्रष्टाचारों को स्वीकारते हुए नैतिकता के आधार पर इस्तीफ़ा दे देना चाहिये।अंत में श्री सिद्दीक़ी ने कहा कि उक्त कांड की शीघ्र c.b.I. जाँच के आदेश नहीं हुए तो सपा पूरे प्रदेश में विरोध प्रदर्शन करने को विवश होगी। और इसकी पूर्ण ज़िम्मेदारी प्रदेश सरकार की होगी।