उत्तराखण्ड
परिवहन विभाग की संयुक्त तकनीकी टीम द्वारा हल्द्वानी – सितारगंज मार्ग में संचालित वाहनों की सघन फिटनेस जाँच आभियान चलाया गया,,
हल्द्वानी। जिलाधिकारी के निर्देश पर परिवहन विभाग की संयुक्त तकनीकी टीम द्वारा हल्द्वानी – सितारगंज मार्ग में संचालित वाहनों की दिनांक 02.11.2023 को सघन फिटनेस जाँच । जिलाधिकारी के निर्देश पर परिवहन विभाग की संयुक्त तकनीकी टीम द्वारा हल्द्वानी- सितारगंज मार्ग में संचालित वाहनों की दिनांक 02.11.2023 को सघन फिटनेस जाँच की गई जिसमें उक्त मार्ग पर संचालित बसों सहित अन्य यात्री वाहनों की मौके पर ही एआरटीओ प्रशासन श्री विमल पाण्डे, एआरटीओ प्रवर्तन श्रीमती रश्मि भट्ट एवं सम्भागीय निरीक्षक (तकनीकी) द्वारा सघन तकनीकी जाँच की गई। जाँच में 05 चालान बिना लाईसेन्स, 02 बिना फिटनेस, 01 बिना पॉल्यूशन, 02 बिना परमिट, 05 बिना टैक्स, 02 अनऑथराईज आल्ट्रेशन एवं नॉट फंक्शन स्पीड गवर्नर में 02 चालान किये गये कुल 15 वाहनों के चालान मौके पर किये गये जबकि 40 से अधिक वाहनों की जाँच की गई।