उत्तराखण्ड
तख्त सचखंड अबि चल नगर के बोर्ड एक्ट 1956 को किनारे कर 2024को लागू करना सिख पंथ को कतई मंजूर नही ,,कुलदीप सिंह ललकार
देहरादून. राष्ट्र वादी सिख मोर्चा ने चखुवाला में बैठक आयोजित कर रोष जताया मोर्चा के सयोजक कुलदीप सिंह ललकार ने कहाँ की बेवजह सरकार सिख धार्मिक इस्थलों को आपने नियंत्रण में लेकर अपना कब्ज़ा कर रही है उन्होंने कहाँ की तख़्त सचखंड अबि चल नगर हजूर सहिब में बोर्ड एक्ट 1956 को किनारे कर 2024 को लागू करना सिखों को कतई पसंद नहीं है क्यूंकि नये एक्ट अनुसार बोर्ड में कुल 17 मेंबर सदस्य होंगे जिसमें 12सरकार की और से नामित होंगे 2सदस्य केवल s g p c से व 3मेंबर सदस्य सिख संगत चुनेंगी इससे चीफ खालसा दीवान हजूरी खालसा दिवान और सिख मेंबर पार्लियामेंट को प्रबंध से बहार कर दिया है जो की पूरी तरह अनुचित है सिख संगत इसे कतई स्वीकार नहीं करती है आज जिस प्रकार से सरकार की मँसा हजूर सहिब बोर्ड पर पूर्ण कब्ज़ा करने की है उसको देख कर लगता है की देर सावेर दूसरे गुरूद्वारे भी सरकार आपने नियंत्रण में ना लें लें इसका सिख संगत पुरजोर विरोध व निंदा करती है जो काम मुगलिया हकुमत नहीं कर पायी व काम आज सरकार करने जा रही है जो सिखों की धार्मिक आस्था पर कुठाराघात कर रही है जिसका राष्ट्र वादी सिख मोर्चा विरोध व निंदा कर सरकार से इसे तुरंत वापिस लेने की माँग करता है इस अवसर पर अध्यक्ष हरप्रीत सिंह माहमंत्री धारा सिंह हर भजन सिंह रयात गुरु चरण सिंह रत्न जस किरत सिंह जसवंत सिंह राणा अमित वर्मा कुलबीर कौर चनी गुरदीप कौर मंजीत कौर गुरमीत सिंह तलवेन्दर सिंह डी पी सिंह आदि उपस्थित थे