उत्तराखण्ड
झूठी शिकायत कर आश्रम की छवि धूमल कर रहे व्यक्ति की जब असलियत सामने आने लगी तो विभाग को करने लगा बदनाम
अजय उप्रेती,,,
लालकुआं बिंदुखत्ता निवासी आनंद गोपाल सिंह बिष्ट श्री हंस प्रेम योग आश्रम के महात्माओं का उत्पीड़न कर रहा है तथा झूठ शिकायतें देकर आश्रम की छवि को धूमिल करने की भी कोशिश कर रहा है उल्लेखनीय है कि आश्रम द्वारा अपने कब्जे की भूमि की चाहर दिवारी की जा रही थी ताकि आसपास के लोगों से भूमि कटाव को लेकर किसी प्रकार का बवाल उत्पन्न न हो और आवारा जानवरों को भी आश्रम में आने से रोका जा सके क्योंकि आवारा जानवर आश्रम में लगी खड़ी फसल को चट कर जाते हैं जिससे भारी क्षति का नुकसान उठाना पड़ता है आश्रम की चार दिवारी का कुछ काम मार्च के प्रथम सप्ताह में कर दिया गया था तथा बाद में उक्त काम को रोक दिया गया लेकिन उस काम के 1 महीने बाद आश्रम वासियों से बेवजह ईर्ष्या रखने वाला आनंद गोपाल सिंह वन विभाग के लोगों को झूठे शिकायत प्रेषित करने लगा और कहने लगा कि प्राकृतिक नाले को अवरुद्ध किया गया है इस पर विभाग की टीम ने मौका मुआयना किया तो उसकी शिकायत पूरी तरह से गलत पाई गई इसके बाद आश्रम में रह रहे संत महात्माओं द्वारा अपनी बाउंड्री पर पिलर लगाए गए ताकि उस पर तार बाड़ कर आवारा जानवरों की घुसपैठ रोकी जाए तथा अपने कब्जे वाली जमीन को भी सुरक्षित रखा जाए इस पर उक्त आनंद गोपाल द्वारा गांव के लोगों को भड़का कर पीलर तुड़वा दिए गए जिसकी शिकायत उसी दिन पुलिस चौकी बिंदुखत्ता में दर्ज कराई गई अब जब आनंद गोपाल ने देखा कि इसकी शिकायत झूठी हो रही है तो उसने मुख्यमंत्री के नाम तहसील में ज्ञापन प्रेषित करवाया तथा कुछ दो-तीन अन्य लोगों के हस्ताक्षर भी उसमें करवाए हैं आरोप लगाया गया है कि वन विभाग की टीम जांच तो नहीं कर रही वरन आश्रम में चाय पानी पीकर आ रही है यानी अब वन विभाग को ब्लैकमेल करने की कोशिश में लग गया है बकायदा उसने एक अधिकारी का नाम भी सार्वजनिक किया है इधर आश्रम में रह रहे संत महात्माओं ने कहा कि वह आनंद गोपाल द्वारा किए जा रहे उत्पीड़न से अब तंग आ रहे हैं यदि इसकी हरकतें यही नहीं रुकी तो फिर उन्हें मजबूर होकर भूख हड़ताल पर बैठने को विवस होना पड़ेगा उन्होंने यह भी कहा कि यह व्यक्ति कभी भी उन्हें शारीरिक रूप से भी क्षति पहुंचा सकता है क्योंकि इसने भरे समाज में लोगों के सामने महात्मा को जिंदा गाढ़ दिए जाने की भी धमकी दी है
![Ad](https://khalsanewsnation.com/wp-content/uploads/2025/01/Ad-ChandanMehta-1.jpeg)
![](https://khalsanewsnation.com/wp-content/uploads/2023/12/KhalsaNewsNation_logo-250x60-1.png)