उत्तराखण्ड
सट्टेबाजी की खाईबाड़ी, दो व्यक्तियों को पड़ी भारी काठगोदाम पुलिस ने धनराशि के साथ किया गिफ्तार,
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट नैनीताल द्वारा* सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र में सघन चैकिंग अभियान चलाकर *सट्टा पर्ची लगाकर जुआ खिलवाने वालों पर सतर्क दृष्टि रखते हुए कार्यवाही करने जाने के निर्देश* पर काठगोदाम थानाध्यक्ष श्री प्रमोद पाठक के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा दो अलग-अलग मामलों में *हार-जीत की बाजी लगाकर सट्टेबाजी करने वाले 02 व्यक्तियों को गिरफ्तार* कर 13 जुआ अधिनियम में अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी है *थानाध्यक्ष काठगोदाम प्रमोद पाठक मय पुलिस टीम* का0 करतार सिंह, का0 उमेश प्रसाद, का0 टीका राम द्वारा दौराने चैकिंग में पारूल भाटिया पुत्र सुभाष भाटिया निवासी- चॉदमारी काठगोदाम थाना काठगोदाम नैनीताल को गौला बैराज के पास सट्टे की खाईबाड़ी करते हुये गिरफ्तार किया गया कब्जेसेकाठगोदाम थाना काठगोदाम नैनीताल को गौला बैराज के पास सट्टे की खाईबाड़ी करते हुये गिरफ्तार किया गया कब्जे सट्टे में लगाई गयी धनराशि 5320 रूपये व पेन,सट्टे की पर्ची बरामद की गयी। अमनदीप सिंह पुत्र रंजीत सिंह निवासी- नरीमन तिराहा काठगोदाम को गौला बैराज के पास सट्टे की खाईबाड़ी करते हुये गिरफ्तार किया गया कब्जे से सट्टे में लगाई गयी धनराशि 11,040 रूपये व पेन, सट्टे की पर्ची बरामद कर उक्त दोनों को गिरफ्तार कर आवश्यक कार्यवाही की गई है।
[masterslider id="1"]