उत्तराखण्ड
जगत जननी राज राजेश्वरी जी की पावन जयंती धूमधाम से मनाई गई
अजय उप्रेती लालकुआ,,
हल्द्वानी यहां उषा रूपक कॉलोनी कुसुमखेड़ा स्थित श्री सतपाल महाराज आश्रम में जगत जननी राजराजेश्वरी जी की 94वीं जयंती धूमधाम से बनाई गई इस दौरान विराट सत्संग के बाद विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ो लोगों ने हिस्सा लिया जगत जननी राज राजेश्वरी जी की पावन जयंती का शुभारंभ केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट जी की पत्नी श्रीमती पुष्पा भट्ट तथा पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष कमलेश शर्मा घनश्याम रस्तोगी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया इस अवसर पर श्रीमती पुष्पा भट्ट श्रीमती कमलेश शर्मा ने राज राजेश्वरी जी के पदचिन्हों पर चलकर अपने जीवन को सफल बनाने का आह्वान किया कार्यक्रम के मुख्य वक्ता मानव उत्थान सेवा समिति के प्रभारी महात्मा सत्यबोधानंद जी ने कहा कि जगत जननी राजराजेश्वरी जी धर्म एवं अध्यात्म का प्रतिबिंब थी जिनके सफल मार्गदर्शन में भारत तथा विदेशों में भी हजारों हजार आश्रम एवं शाखाओं का निर्माण हुआ तथा हजारों संत महात्माओं ने ज्ञान की धर्म पताका को फहराते हुए भारत को पूरी दुनिया में विश्व गुरु के रूप में पहचान दिलाई इस अवसर पर कार्यक्रम की संयोजिका महात्मा प्रचारिका बाई हेमंती बाई साध्वी सुमन बहन प्रभाकरानंद आलोकानंद मानसानंद ने भी धर्म एवं आध्यात्म को जीवन का अभिन्न अंग बताते हुए इस पर विस्तार से प्रकाश डाला तथा जगत जननी माता राजराजेश्वरी जी के जीवन से सीख लेकर सन्मार्ग में चलने का आह्वान किया कार्यक्रम में मुख्य रूप से घनश्याम रस्तोगी दिव्या रस्तोगी गोपाल सिंह नेगी हेमा नेगी गौरव नेगी ज्वाला दत्त पाठक महेश पांडे अजय उप्रेती भगवान दास वर्मा अमर सिंह श्वेता शर्मा हिमानी रावत स्वामीनाथ पंडित किशन उप्रेती नरेश रस्तोगी गणेश उप्रेती तरुण मिश्रा भुवन भट्ट बंशीधर अंडोला भगवान दास वर्मा अनुराग जैन प्रेमलता बिष्ट खष्टी बिष्ट मीनू रस्तोगी मुन्नी रस्तोगी शकुंतला बसेरा गीता धर्मसत्तू सत्यवती कश्यप दीक्षा नंदी उप्रेती हंसी रावत विंध्यवासिनी भावना सुयाल मीनाक्षी अंडोला पुष्पा भट्ट शांति मीनू मिश्रा राम सुमरी ममता अग्रवाल गीता परिहार सेम टी अनेकों श्रद्धालु मौजूद रहे सत्संग के बाद विशाल भंडारा भी आयोजित किया गया