उत्तराखण्ड
देहरादून का दिल घंटाघर हुआ सीवर के पानी की बदबू से बुरा हाल जनता हुई बदहाल नहीं लिया किसी ने इसका सज्ञान
अजय सिंह देहरादून,,,
देहरादून. वैसे तो सरकार पूरे देहरादून सिटी को स्मार्ट सिटी बना कर सावरने का कार्य कर रही है परन्तु जगह जगह लीकेज सीवर स्मार्ट सिटी को मुँह चिड़ा रहे है अब सिटी का दिल घंटाघर भी इस सब से अछूता नहीं रहा पिछले 10/15दिनों से यहाँ पर सीवर लाइन चॉक होकर सड़क में बह रही है और जनता आपना मुँह ढक कर निकलने को विवश है क्या ऐसे सुन्दर सिटी स्मार्ट सिटी बनेगा देहरादून आखिर जिम्मेदार कब जागेंगे यह कहना है कुटुंब परिवार संगठन के प्रदेश माह मंत्री कुलदीप सिंह ललकार का उन्होंने कहाँ की हर कोई देहरादून के घंटाघर को निहारने आता है और इसकी तस्वीर को आपने पास रखता है वहीँ बह रहा सीवर का पानी ना केवल स्मार्ट सिटी की छवि अपितु देहरादून के दिल घंटाघर को बदरंग बनाता है कुटुंब परिवार संगठन शासन व प्रशासन से ये मांग करता है की तुरंत इसका सज्ञान लें कर इसे सही किया जाये