उत्तराखण्ड
बहिन के घर उधार के पैसे माँगने गई अपनी ही बहिन ने तोड़ दिया हाथ
RS gill
Reporter
बहिन के घर उधार के पैसे माँगने गई अपनी ही बहिन ने तोड़ दिया हाथ। अस्पताल में मेडिकल रिपोर्ट बनवाने गई बिध्वा महिला के साथ डॉक्टर ने गंभीरता नहीं दिखाई।बहुत देर तक बैठाकर रखा।दर्द से चीखती रही बिध्वा।
सितारगंज क्षेत्र के ग्रामअकरौली बाबे की कुटिया सरजीत कौर अपनी बहिन के घर दिये गए उधार के पैसे माँगने गई थी।अपनी बहिन से माँगे तो उसको नगवार लगा तो गुस्सा आने पर डंडे से प्रहार कर हाथ तोड़ दिया मारने वालों में उसका भाई भी शामिल बता रही है।सरजीत कौर 45 वर्ष की एक गरीब बिध्वा महिला वह अपने के दो छोटे छोटे बच्चे बता रही है।
सितारगंज कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराने गई ,सरजीत कौर को सरकारी अस्पताल से मेडीकल रिपोर्ट बनबाने कहा गया ।बादमे एक अच्छी रिपोर्ट लिखी जाएगी।अस्पताल मे दर्द के वजह बुरी तरह चीखनेे पर मौके पर तैनात महिला डॉक्टर ने गंभीरता से नही लिया ।कोतवाली पुलिस ने
सितारगंज सरकारी अस्पताल के लिए लैटर भी लिखा था।बिध्वा को जानकारी न होने के कारण महिला डॉक्टर किसी व्यक्ति ने कहा कि यह अमरजेंसी केस है व दर्द से कराह रही एक महिला है जिसके साथ में कोई व्यक्ति भी नहीं है ।अन्य मरीजों को बाद मे भी देख सकती हो।परन्तु महिला डॉक्टर तरह तरह से उस व्यक्ति से गलत तरीके से पेश आने लगी।महिला डॉक्टर ने कहा कि यह मेरीअपनी मर्जी है।उपरांत कहने लगी की यहाँ मेडिकल रिपोर्ट नहीं बनेगी।और हल्द्वानी के लिए रेफर कर दिया।मतलब उस महिला से सभ्यता का व्यवहार नहीं किया।जिस व्यक्ति ने परेशान महिला के विषय में महिला डॉक्टर से कुछ सिफारिश की थी कि परेशान है ।और मरीजों को बाद में देख लेना लेकिन उस व्यक्ति के साथ महिला डॉक्टर ने भी सभ्यता का व्यवहार नहीं किया।
कहा कि तुम बहुत बोलते हो नेता बनके आए हो ।जो मै करूंगी वही होगा।कराहती महिला सरजीत कौर को छोडकर अपने काम चला गया ।बहुत देर बाद में क्या हुआ होगा कि कुछ पता चला।मजबूर बिध्वा के साथ।