उत्तराखण्ड
राज्यपाल ने जन मिलन कार्यक्रम में सुनी नागरिकों की समस्याएं, त्वरित समाधान का दिया आश्वासन,
देहरादून, 4 अक्टूबर — राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेवानिवृत्त) ने आज राजभवन में आयोजित जन मिलन कार्यक्रम के अंतर्गत पूर्व सैनिकों सहित आम नागरिकों की विभिन्न समस्याएं सुनीं और उनके शीघ्र समाधान का भरोसा दिलाया।राज्यपाल ने कहा कि जन मिलन का उद्देश्य आमजन, विशेषकर पूर्व सैनिकों और उनके आश्रितों की समस्याओं को सीधे सुनकर उनका त्वरित और प्रभावी समाधान सुनिश्चित करना है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रत्येक शिकायत को गंभीरता से लें और संबंधित जिलाधिकारियों एवं विभागीय अधिकारियों को तुरंत भेजकर समयबद्ध समाधान सुनिश्चित करें।कार्यक्रम में रुद्रप्रयाग, अल्मोड़ा, हरिद्वार व देहरादून जनपदों से आये 11 लोगों ने भूमि विवाद, धोखाधड़ी, रोजगार, विकास कार्यों और आर्थिक सहायता संबंधी समस्याएं राज्यपाल के समक्ष रखीं।विशेष मामले में श्रीमती गंगा देवी, देहरादून ने प्रॉपर्टी धोखाधड़ी का मामला प्रस्तुत किया, जिसमें उनसे 29 लाख रुपये हड़प लिये गये थे। राजभवन के हस्तक्षेप के बाद प्रॉपर्टी डीलर ने उनकी पूरी धनराशि लौटा दी। गंगा देवी ने इसे अपनी जीवन भर की कमाई बताते हुए राज्यपाल का आभार व्यक्त किया।राज्यपाल ने कहा कि अधिकांश शिकायतें मामूली होती हैं, लेकिन समय पर समाधान न होने से आमजन को अनावश्यक परेशानियों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि ऐसी समस्याओं का त्वरित, नियमानुसार और प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण किया जाए।
















