Connect with us

उत्तराखण्ड

फिल्मों में एक्टिंग के भूत ने किया लड़के को घर से बिना बताए गायब, नैनीताल पुलिस ने लड़के को नागपुर से किया बरामद।

फिल्मों में एक्टिंग के भूत ने किया लड़के को घर से बिना बताए गायब, नैनीताल पुलिस ने लड़के को नागपुर से किया बरामद।

हल्द्वानी पर वादी पूरन चन्द्र महतोलिया पुत्र विशन दत्त नि0 नया गाँव तीनपानी हल्द्वानी द्वारा खुद के नाबालिग पुत्र संदीप महतोलिया के घर से बिना बताए कही चले जाने के संबंध के तहरीर दी गई। जिसके आधार पर थाना हल्द्वानी पर FIR NO 149/22 U/S 365 IPC पंजीकृत किया गया था। मामले की गंभीरता को समझ कर बच्चे की तलाश हेतु पुलिस टीमों का गठन कर मोबाइल डाटा, बच्चे की आदतों तथा सूत्रों से मिली जानकारी से आज दि0 05.05.22 को गुमशुदा संदीप को नागपुर, महाराष्ट्र से सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द किया गया। पूछने पर संदीप ने बताया कि वह बिना बताए फिल्मो में काम करने की चाहत लेकर घर से नागपुर चला गया था। गुमशुदा संदीप उपरोक्त के फिल्मो में काम करने की लालसा ने फिल्मसिटी अंधेरी में रजिस्ट्रेशन हेतु फीस जमा करने के लिए प्रयास करने के लिए मजबूर कर दिया। पुलिस ने माता–पिता से बच्चे के शौक तथा आदतों पर विशेष रूप से लक्षित करते हुए तलाश कर आखिर बच्चे को ढूंढ निकाला। बच्चे के परिवार में खुशी का माहौल है तथा स्थानीय लोगों ने भी नैनीताल पुलिस की टीम के इस कार्य को काफी सराहा है।बरामदगी टीमसे उ०नि०विजय पाल। कानि पूरन सिंह मेहरा

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
[masterslider id="1"]
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page