Connect with us

उत्तराखण्ड

लालकुआं की रामलीला में आकर्षण का केंद्र बने गंधर्व गिरी महाराज हारमोनियम वादक की भूमिका निभा रहे हैं गंधर्व गिरी महाराज लाल कुआं की रामलीला में हालांकि सभी कलाकार गजब की अभिनय क्षमता दिखा रहे हैं और आज रामलीला का अंतिम दिन है आज भी कलाकार अपनी बेहतरीन अदाकारी से सबका मन मोह लेने में सक्षम होंगे

लालकुआं की रामलीला में आकर्षण का केंद्र बने गंधर्व गिरी महाराज
हारमोनियम वादक की भूमिका निभा रहे हैं गंधर्व गिरी महाराज
लाल कुआं की रामलीला में हालांकि सभी कलाकार गजब की अभिनय क्षमता दिखा रहे हैं और आज रामलीला का अंतिम दिन है आज भी कलाकार अपनी बेहतरीन अदाकारी से सबका मन मोह लेने में सक्षम होंगे मगर इन सबके बीच आकर्षण का केंद्र बने हैं गंधर्व गिरी महाराज जो वर्तमान में यहां हारमोनियम पर संगत दे रहे हैं उनके हारमोनियम बजाने की कला हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच लेती है मंच पर संत के विराजमान होने से भी रामलीला का महत्व बेहद बढ़ जाता है गंधर्व गिरी महाराज वर्तमान में जनपद चंपावत के पाटी विकासखंड अंतर्गत कोटना गांव में शिवालय में अपनी सेवाएं दे रहे हैं गंधर्व गिरी महाराज ने जनपद अल्मोड़ा से स्नातक की शिक्षा उत्तीर्ण की है ग्रेजुएशन करने के बाद जहां उनके साथी रोजगार और स्वरोजगार की दिशा में आगे बढ़े वही गंधर्व गिरी महाराज ने सन्यास की राह पकड़ी और गिरीश गिरी से गंधर्व गिरी के नाम से पहचान बना चुके हैं गंधर्व मंडल मुंबई से संगीत विशारद की डिग्री हासिल कर उन्होंने संगीत के क्षेत्र में भी अपना कौशल दिखाया और उनके संपर्क में आए हुए कई लोग हारमोनियम पर अपनी थिरकती हुई उंगलियों का जादू दिखाने में पारंगत हो चुके हैं गंधर्व गिरी महाराज कहते हैं कि उन्हें स्कूल के दौरान से ही सन्यास की ओर जाने का मन बन चुका था अब अध्यात्म के द्वारा लोगों को सन्मार्ग पर चलने की सीख दे रहे हैं रामलीला मंच पर विराजमान गंधर्व गिरी एक मझे हुए संगीतकार के अलावा समाज सुधारक के रूप में भी जाने जाते हैं

Ad
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page