उत्तराखण्ड
जिला टेनिस एशोसियेशन, नैनीताल, द्वारा आयोजित निशुल्क टेनिस प्रशिक्षण शिविर का आज न्यू क्लब, नैनीताल में समापन।
जिला टेनिस एशोसियेशन, नैनीताल, द्वारा आयोजित निशुल्क टेनिस प्रशिक्षण , आओ टेनिस खेलें, के अन्तर्गत शिविर के तीसरे दिन दिनांक 02 अक्टूबर गांधी जयन्ती के अवसर पर विभिन्न आयुवर्ग में 31 खिलाड़ियों ने न्यू कलब, मल्लीताल, नैनीताल( निकट नैनादेवी मंदिर)प्रतिभाग किया जिसमें नैनीताल सीटी, हल्द्वानी सिटी के खिलाड़ी शामिल हुए। प्रशिक्षण के तीसरे दिन देहरादून के इंडिया फेम टेनिस कोच श्री प्रदीप पंत(वर्तमान में 35+ आयुवर्ग के सिंगल्स इवेंट में भारत में रैंकिंग 1 व विश्व में 22वीं है।) से टेनिस खेल के गुर सीखे, टेनिस ड्रिलस में फोरहैंड, बैकहैंड शाट , हैंड टेक्नीक, डबल्स हैंड, वाली, सर्व, ड्राप साट के साथ-साथ खिलाड़ियों को कोर्ट में मैच विनिंग स्किल के बारे में बताया। आज भी सीनियर टेनिस खिलाड़ियों के द्वारा प्रशिक्षण लिया गया। मुख्य संरक्षक जिला टेनिस एशोसियेशन, नैनीताल के श्री जी0एल0साह (रिटायर्ड प्रोफेसर/ स्पोर्टस आफीसर)व प्रोफेसर डा0 अमित जोशी (दोनों) कुमांऊ विश्वविद्यालय नैनीताल द्वारा खिलाड़ियों को प्रशिक्षण प्रमाणपत्र वितरित किए गये। ज्ञातव्य रहे कि इस शिविर का समस्त वहन वेदांता नेत्रालय व वसुंधरा सोसाइटी, हलदानी दवारा किया जा रहा है। निश्चित ही इस प्रशिक्षण शिविर के आयोजन से स्थानीय क्षेत्र में टेनिस खेल के प्रति रूचि बढेगी व और अधिक संख्या में इस खेल से खिलाड़ी जुड़ेंगे। सचिव हेम कुमार पांडेय ने बताया कि नवम्बर माह के अंतिम सप्ताह में राष्ट्रीय स्तर की टेनिस प्रतियोगिता का ओयोजन जाफरपुर, जिला ऊधम सिंह नगर में हिमालयन स्पोर्टस विलेज एकेडेमी द्वारा किया जा रहा है जिसमें अंडर-18 तक के खिलाड़ियों से कोई प्रवेश शुल्क नहीं लिया जायेगा।आज के प्रशिक्षण शिविर में न्यू कलब, मल्लीताल, नैनीताल के सचिव रीतेश साह, डीटीए, नैनीताल के उपसचिव अमर जगाती व आर्थर नाइट(चीफ स्पोर्टस हैड, सैट जोसेफ कालेज, नैनीताल) का इस आयोजन को सफल बनाने में विशेष योगदान रहा।