उत्तराखण्ड
चार पहिए वाहन को लेकर पुलिस और व्यापारी बीच हुई नोक झोंक
दिव्याशु राजपाल
हल्द्वानी सदर बाजार में व्यापारी और पुलिस के बीच नोकझोंक, पुलिस अधीक्षक प्रह्लाद मीणा द्वारा बाजार क्षेत्र में चार पहिया वर्जित किए हुए हैं। कूड़ा के वाहन को लेकर व्यापारी बाजार क्षेत्र में कूड़े का वाहन को ले जाने ले कारण पुलिस कर्मी द्वारा कूड़े के वाहन को रोकने के लिए कहा ,तो महिला पुलिस कर्मी ने कहां कि आज कोई भी वाहन ले जाने की अनुमति नहीं है तो ,इस बीच महिला पुलिस कर्मी से व्यापारी उलझ गया, साहस का परिचय देते हुए मौजूद पुलिस कर्मी ने मामले को शांत कराया,, कुल मिलाकर आज के भी व्यापारी वर्ग सायिम रखना चाहिए कि ये सुरक्षा का मामला है अगर कोई घटना घटती है तो उसका जिम्मेदार कौन होगा इसकी जवाबदेही किसकी होगी,,