उत्तराखण्ड
रामगढ़ में अंधड़ से आवासीय भवनों की तरफ पहुँची जंगल की आग
जर्नलिस्ट यू एस सिजवाली भवाली
रामगढ़ में अंधड़ से आवासीय भवनों की तरफ पहुँची जंगल की आग
भवाली। रामगढ़ में तेज आंधी तूफान से बुधवार को जंगल की आग आवासीय भवनों की तरफ पहुँच गई। स्थानीय जनता ने वन विभाग को आग लगने की सूचना दी। मौके पर पहँचे वन कर्मियों ने स्थानीय लोगो के साथ मिलकर आग पर काबू पाया। डिप्टी रेंजर दीप जोशी ने बताया कि रामगढ़ में डाकबंगले के पास आग लगने की सूचना मिली थी। तत्काल मोके पर पहुँचकर आग बुझाइ गई। उन्होंने बताया कि अराजकतत्व जंगलो के आस पास आग लगा रहे हैं। जिससे आग घरों की तरफ आ रही है। कहा कि पकड़े जाने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। कहा अभी जंगलो में पिरूल और गिर रहा है। साथ ही तेज हवाएं चलने से आग लगने का खतरा बढ़ रहा है। लोग घरों के आस पास कूड़ा ना जलाए। इस दौरान जगदीश जोशी, त्रिलोक शाही, गिरीश चन्द्र, सुंदर लाल, निर्मल, सुरेश चंद्र आर्य, हेमन्त डालाकोटी आदि रहे।