Connect with us

उत्तराखण्ड

एक दिवसीय प्रथम स्वतंत्रता दिवस टेनिस टीम चैम्पियनशिप 2024, 15 अगस्त को आपटिमम टेनिस एकेडेमी में खेली जाएगी।


स्वतंत्रता दिवस 2024 के राष्ट्रीय पर्व के अवसर पर 15 अगस्त को आपटिमम टेनिस एकेडेमी, चूनाखान, बैलपड़ाव में एक दिवसीय प्रथम स्वतंत्रता दिवस टेनिस टीम प्रतियोगिता 2024 का आयोजन किया जाएगा, जिला सचिव, हेम कुमार पांडेय ने बताया कि इस प्रतियोगिता में हल्द्वानी, चूनाखान, रामनगर व रूद्रपुर की टीमें भाग ले रही हें।प्रत्येक टीम में अधिकतम 8 खिलाड़ी होंगे, समस्त टीमें एक दूसरे के विरूद्ध 4 लीग मैच खेलेंगी,अकों के आधार पर सर्वश्रेष्ठ दो टीमों के बीच फाइनल मैच खेले जाएंगे, इसके अतिरिक्त स्थानीय श्रेत्र के जूनियर टेनिस खिलाड़ियों के लिए अंडर-16 सिंगल्स इवेंट प्रतियोगिता का आयोजन भी किया जा रहा है, प्रतियोगिता में बाबलाट टीम टेनिस बाल का प्रयोग किया जाएगा। अध्यक्ष डीटीए नैनीताल, डा0 समीर वर्मा द्वारा बताया गया कि स्थानीय श्रेत्र में टेनिस स्पोर्टस के विकास के क्रम में किसी तरह का प्रवेश शुल्क खिलाड़ियों से नहीं लिया जा रहा है, साथ-साथ ब्रेकफास्ट व भोजन आदि भी निशुल्क जनपद टेनिस एशोसियेशन, नैनीताल ही उपलब्ध कराएगी। ज्ञातव्य रहे कि आपिटमम टेनिस एकेडेमी, चूनाखान, बैलपड़ाव में तीन और नये फलड लाइट युक्त कोर्टस् का निर्माण पूर्ण हो चुका है। वर्तमान में पांच टेनिस कोर्ट एकेडेमी में उपलब्ध हैं जहां पर माह अक्टूबर प्रथम सप्ताह में फर्स्ट आइटीएफ एमटी 100 प्रतियोगिता का आयोजन भी होने जा रहा है। आपिटमम टेनिस एकेडेमी के निदेशक श्री डी0एस रावत के दवारा नैनीताल क्षेत्र में टेनिस खेल के विकास में उनके इस साहासिक प्रयासों को देखते हुए डिस्ट्रिक्ट टेनिस एशोसियेशन, नैनीताल ने उन्हें राष्ट्रीय पर्व पर सम्मानित करने का निर्णय लिया है। मुख्य लेखाधिकारी, डीटीए, नैनीताल ने बताया कि प्रतियोगिता से सम्बंधित समस्त तैयारी पूर्ण कर ली गई हैं।
प्रतियोगिता में स्थानीय क्षेत्र के बेहतरीन सिनियर खिलाड़ी रितेश शर्मा, राजेश कुमार, फॉरेस्ट के देवेन्द्र सिंह बिष्ट, मोहित सिंह राठौर (दोनो सिल्वर मेडल विजेता, आल इंडिया फॉरेस्ट मीट 2023), ललित मोहन जोशी, सुमित तिवारी, मानस तिवारी व हरीश प्रसाद आदि भी भाग ले रहे हैं, जबकि जूनियर खिलाडियों में प्रखर तिवारी, गौरांश कांडपाल, ईशान वर्मा व जितेश तिवारी, आयूश बोरा आदि के खेलने की संभावना प्रबल है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
[masterslider id="1"]
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page