Connect with us

उत्तराखण्ड

जिला अधिकारी विनोद गोस्वामी की अध्यक्षता में चुनाव की तैयारियो को लेकर पहली बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में हुई आयोजित,,,

पिथौरागढ़ नगर निगम पिथौरागढ़, नगर पालिका परिषद, डीडीहाट, धारचूला,बैरीनाग, गांगुलीहट एवं नगर पंचायत मुनस्यारी के स्थानीय निकायों के चुनाव जनपद में शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं सफल संपादनार्थ के दृष्टिगत रखते हुए हुए जिला अधिकारी विनोद गोस्वामी की अध्यक्षता में चुनाव की तैयारियो को लेकर पहली बैठक बृहस्पतिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई।

जिला अधिकारी/ जिला निर्वाचन अधिकारी(स्था○नि○) विनोद गोस्वामी ने बैठक में रिटर्निंग ऑफिसर, सहायक रिटर्निग ऑफिसर एवं चुनाव से जुड़े संबंधित अधिकारिंयो एवं कर्मचारियों को चुनाव से संबंधित टिप्स देते हुए निर्देशित किया है कि चुनाव आयोग के दिशा निर्देशानुसार स्थानीय निकाय चुनाव शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं सफल संपादनार्थ हो, इसके लिए सभी सजग रहे।

डीएम ने कहा जो दायित्व जिस अधिकारी कर्मचारी को दिए गए हैं वे उनका भली-भांति अध्ययन कर ले। उन्होंने कहा कि किसी भी अधिकारी के मन में कार्य आवंटित से संबंधित किसी प्रकार की शंका है तो वह पहले से ही अवगत करा दे ताकि आवश्यक कार्रवाई की जा सके, उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी ध्यान दें जो गंभीरता भारत निर्वाचन आयोग के चुनाव में बरती जाती है उसी प्रकार की गंभीरता रखने की जरूरत स्थानीय चुनाव में भी बरतनी होगी, कार्यों में किसी प्रकार की शिथिलता नहीं होनी चाहिए, उन्होंने कहा कि चुनाव से संबंधित जो भी कार्य संपन्न कराए जाएंगे उन सभी की चेक लिस्ट अवश्य अपने पास सुरक्षित रखना भी सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि कोई भी अधिकारी कर्मचारी आरओ कि बिना अनुमति के मुख्यालय एवं कार्यालय नहीं छोड़ेगा यदि कोई भी मामला प्रकाश में आता है तो यह लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी एवं सबंधित के खिलाफ कठोर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। जिलाधिकारी ने आरओ एवं एआरओ को चुनाव आयोग द्वारा चुनाव से संबंधित गाइडलाइन निर्देशिका पुस्तिका का अध्ययन, संबंधित मत देयस्थलो में विद्युत, पानी, दिव्यांग व्यक्ति हेतु रैप व्यवस्था, फर्नीचर व्यवस्था आदि आदि का भलि-भाति अपने-अपने क्षेत्रांतर्गत समुचित व्यवस्थाओं का जायजा अभी से ले ले ताकि समय रहते हुए कर्मियों को पूरा किया जा सके।

   बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डॉ दीपक सैनी, अपर जिलाधिकारी योगेंद्र सिंह, पीडी आशीष पुनेठा, मुख्य कोषाधिकारी लक्ष्मण सिह टोलिया, मुख्य शिक्षा अधिकारी हरक राम कोहली, सहायक निर्वाचन अधिकारी पचस्थानीय दिनेश सिंह उप्रेती के अलावा संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे इसके अलावा संबंधित  आर ओ, एआरओ एवं अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग माध्यम से बैठक में जुड़े  रहे।
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
[masterslider id="1"]
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page