उत्तराखण्ड
ट्रैफिक पुलिस ने पेश की ईमानदारी की मिसाल।
ट्रैफिक पुलिस ने पेश की ईमानदारी की मिसाल।
ट्रैफिक पुलिस ने ईमानदारी की मिसाल पेश की दरअसल, आज मुखानी चौक पर ट्रैफिक पुलिस के सिपाहियों को एक पर्स मिला. पुलिसकर्मियों ने इसमें रखे एक आईकार्ड पर लिखे फोन नंबर से संपर्क करके पर्स मालिक को उसका पर्स सही सलामत लौटा दिया।
कांस्टेबल सतवंत सिंह, होमगार्ड सरोज हेमा मुखानी चौक पर डयूटी पर थे. दिन में 1:00 बजे करीब उन्हें चौराहे पर एक पर्स मिला, जिसमें 1500/- रुपये व आईडी कार्ड था जिसमें बच्चों के परिजनों का मोबाइल नंबर था. इसी नंबर से संपर्क करके पुलिस को पता चला कि पर्स मालिक का नाम गौरव बृजवासी है. इसके बाद पुलिस कर्मियों ने गौरव बृजवासी को बुला कर उसका पर्स सही सलामत लौटा दिया. गौरव बृजवासी ने बताया कि मेरा पर्स मुखानी चौक के आसपास गिर गया था। उसके द्वारा ट्रैफिक पुलिस का आभार व्यक्त किया गया।