उत्तराखण्ड
लखीमपुर खीरी की घटना को आज सिख संगत दुवारा सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा, गुरप्रीत सिंह प्रिंस
हल्द्वानी सिख संगत ने नेता प्रतिपक्ष नगर निगम हल्द्वानी नरेंद्र जीत सिंह कोहली ‘रोडू’ के नेतृत्व में लखीमपुर खीरी में हुई घटना को लेकर एक ज्ञापन महामहिम राष्ट्रपति महोदय भारत गणराज्य को नगर मजिस्ट्रेट महोदया के द्वारा प्रेषित किया। नरेंद्र जीत सिंह रोडू जी ने कहा कि केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के पुत्र आशीष मिश्रा ने अपने वाहन काफिले से प्रदर्शन कर रहे किसानों को कुचल दिया, जिसमें 4 किसानों की मौत हो गई और दर्जनों किसान घायल हो गए। जिससे समूचे भारतवर्ष में जनता आक्रोशित है। अति शीघ्र हत्यारे व उसके साथियों की गिरफ्तारी की जाए। परमजीत सिंह कोहली ने कहा कि इस घटना को हुए 1 सप्ताह का समय हो चुका है किंतु हत्यारा अभी तक पुलिस की पकड़ से बाहर है उत्तर प्रदेश पुलिस भाजपा शासन के दबाव में काम कर रही है। इस दौरान गुरविंदर सिंह भसीन, सुरेंद्र पाल सिंह, गुरप्रीत सिंह प्रिंस, अमरदीप सिंह, चरणजीत सिंह, कंवलजीत सिंह, परविंदर सिंह प्रिंस, गुरशरण सिंह , सुरेंद्र पाल सिंह, राजीव वालिया, नरेंद्र सिंह सूरी, जसप्रीत सिंह आदि लोग उपिस्थत थे