उत्तराखण्ड
एलिंग वेलफेयर नर्सेज फाउंडेशन उत्तराखंड ने सरकार को चेताया कि नर्सिंग की 2621पदों पर शीघ्र भर्ती प्रक्रिया की जानी चाहिए
एलिंग वेलफेयर नर्सेज फाउंडेशन उत्तराखंड ने सरकार को चेताया कि नर्सिंग की 2621पदों पर शीघ्र भर्ती प्रक्रिया की जानी चाहिए।
हल्द्वानी, वुद्ध पार्क तिकोनिया के प्रांगण में नर्सिंग कोर्स किए बेरोजगारों ने एक मीटिंग में कहा कि हम नर्सिंग करने के बाद भी बेरोजगार सारे युवा बैठे हुए हैं।जबकि उत्तराखंड सरकार द्वारा 2621 पदों पर भर्ती निकाली है।करने के लिए वायदा किया हुआ है।फिर भी नर्सिंग भर्ती नहीं की जा रही है।एलिंग वेलफेयर नर्सेज फाउंडेशन ने सरकार से कहा है शीघ्र भर्ती प्रक्रिया को पूरा किया जाना चाहिए।फाउंडेशन ने कहा कि सरकार ने पता नहीं 3 बार भर्ती को क्यों स्थगित किया था।चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग द्वारा 9 माह पूर्व नर्सिग आफीसर के 2621पदों पर भर्ती निकाली गई ,3 बार स्थगित करने का कारण पता नहीं चल सका।
फाउंडेशन की ने माँग करते हुए कहा कि सारे पदों पर समय रहते भर्ती की जाए।
यह भी कहा कि जो आडियो वायरल हुई थी उस आडियो की जल्द से जल्द जाँच पड़ताल की जाए।