Connect with us

उत्तराखण्ड

डबल इंजन की सरकार ने जोशीमठ वासियों के साथ किया सौतेल व्यवहार -: सुमित हृदयेश

बद्रीनाथ उपचुनाव को लेकर आजकल हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश कांग्रेस प्रत्याशी लखपत सिंह बुटोला के समर्थन में बद्रीनाथ पहुँचे और उन्हें वहाँ बद्रीनाथ विधानसभा क्षेत्र के पीपलकोटि, गडोरा, लुहा, दिगोली, माणा गाँव, जोशीमठ के ग्राम सेलंग, पैनी में घर घर पहुँचकर प्रचार प्रसार किया और स्थानीय लोगो से कांग्रेस प्रत्याशी लखपत बुटोला के पक्ष में मतदान करने की अपील की। विधायक सुमित हृदयेश ने कहा की पिछले वर्ष एन.टी.पी.सी द्वारा किए जा रहे टनल के कार्य से कई घरों में दरार आ गई थी सरकार ने उन्हें अनदेखा किया और अब प्रभावित घरों की संख्या 1200 के पास पहुँच चुकी है परंतु सरकार को उनकी परेशानी से कोई लेना देना नहीं है ऐसा प्रतीति हो रही है जैसे सरकार ने हमारे आस्था के केन्द्र जोशीमठ के साथ सौतेला व्यवहार किया है। भाजपा उपचुनाव में सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग कर रही हैं जो लोकतांत्रिक मूल्यों के विपरीत हैं। विधायक सुमित हृदयेश ने यह भी कहा की भाजपा सरकार जितना भी धनबल लगा ले लेकिन इस बार बद्रीनाथ की देवतुल्य जनता ने अपना मन कांग्रेस प्रत्याशी को विजय बनाने के लिए बना लिया हैं। जनभ्रमण में उनके साथ उत्तराखण्ड कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन महरा, खटीमा विधायक, उप नेता सदन भुवन कापड़ी,पूर्व विधायक रणजीत रावत, पूर्व विधायक ललित फर्सवान, कमल रतूड़ी, सुखदेव सिंह, भरत सिंह कुंवर सहित अन्य कांग्रेसजन शामिल रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
[masterslider id="1"]
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page