उत्तराखण्ड
भल छः अभियान के माध्यम से क्षेत्राधिकारी नगर नैनीताल ने जानी अधीनस्थ पुलिस कर्मचारियों की समस्याएं किया गया त्वरित समाधान
श्रीमती प्रीति प्रियदर्शिनी श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा
अधीनस्थ पुलिस अधिकारी गणों को भल छः अभियान की शुरुआत कर जनपद नैनीताल स्तर पर पुलिस कर्मचारी गणों की व्यक्तिगत समस्याओं से रूबरू होकर उनका समाधान करने एवं थाना स्तर पर पुलिस कर्मचारी गणों के उचित रहन-सहन, खान-पान की सुविधा मुहैया कराए जाने हेतु निर्देशित किया गया है। इसी क्रम में आज दिनांक 11 अक्टूबर 2021 को श्री संदीप नेगी श्रीमान क्षेत्राधिकारी नगर नैनीताल द्वारा अपने सर्किल के कोतवाली मल्लीताल में जाकर थाने के पुलिस कर्मचारियों का सम्मेलन लिया तथा उनकी व्यक्तिगत एवं ड्यूटी के दौरान आने वाली समस्याओं के बारे में जाना गया तथा उनका त्वरित निदान भी किया गया। श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय द्वारा पुलिस कर्मचारियों को उनके बैरिक में रहन-सहन की उचित व्यवस्थाओ के बारे में भी जाना गया तथा पुलिस बैंरको मे जरूरी सुविधाएं (गरम पानी सुविधा, लाइट की उचित व्यवस्था, बेड एवम बिस्तरों का उचित प्रबंध) इत्यादि के बारे में प्रभारी निरीक्षक मल्लीताल को बताया गया।
पुलिस कर्मचारी गणों के सम्मेलन के पश्चात श्रीमान क्षेत्राधिकारी नगर नैनीताल महोदय के सौजन्य से थाने के मैस में सायंकालीन भोजन की व्यवस्था कराकर स्वयं पुलिस कर्मचारी गणों के साथ भोजन किया गया।
भल छ: गोष्ठी मैं प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मल्लीताल श्री प्रीतम सिंह, श्री प्रेम राम विश्वकर्मा एसएसआई मल्लीताल सहित कोतवाली मल्लीताल में तैनात समस्त पुलिस बल एवम यातायात पुलिस के जवान इत्यादि मौजूद रहे।