उत्तराखण्ड
जिलाधिकारी ने आईआरएस, उप जिलाधिकारियों, अधीक्षण अभियन्ता सिंचाई, लोक निर्माण विभाग, विद्युत, परियोजना निदेशक राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण, तहसीलदार एवं खण्ड विकास अधिकारियों को दिए निर्देश ,
RS gill journalist
रूद्रपुर – जिलाधिकारी युगल किशोर पंत ने बताया कि मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार 15 सितम्बर से 17 सितम्बर 2022 तक कुमाऊॅ एवं इससे लगे गढ़वाल क्षेत्र के जनपदों कही-कही अत्यन्त भारी वर्षा होने के साथ राज्य के कुछ स्थानों मंे भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है। जिलाधिकारी ने आईआरएस, उप जिलाधिकारियों, अधीक्षण अभियन्ता सिंचाई, लोक निर्माण विभाग, विद्युत, परियोजना निदेशक राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण, तहसीलदार एवं खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देश दिये कि प्रत्येक स्तर पर तत्परता बनाये रखते हुये सावधान, सुरक्षा एवं आवागमन में नियंत्रण बरता जाये। उन्होने सभी विभागों के अधिकारियों से कहा कि कि आपस में समन्वय बनाये रखेगें। उन्होने किसी भी आपदा/दुर्घटना की स्थिति में त्वरित स्थलीय कार्यवाही करते हुए सूचनाओं का तत्काल आदान-प्रदान किया जाये। उन्होने आपदा प्रबन्धन आईआरएस प्रणाली के नामित समस्त अधिकारी एवं विभागीय नोडल अधिकारी हाई अलर्ट में रहेंगे। उन्होने समस्त चैकी/थाने/अग्निशमन एवं आपात सेवाए भी आपदा सम्बन्धी उपकरणों एवं वायरलेस सहित हाई अलर्ट में रहने के निर्देश दिये है। उन्होने समस्त सम्बन्धित अधिकारियों से कहा है कि किसी भी प्रकार की आपदा की सूचना डीइओसी (जिला आपातकालीन परिचालन केन्द्र) के फोन नम्बरों 05944-250719, 250250 250823 टोल फ्री नं0-1077 पर तत्काल देना सुनिश्चित करेंगे। उक्त अवधि में किसी भी अधिकारी/कर्मचारी के मोबाईल फोन स्विच ऑफ नहीं रखेगें। अधिकारीगण व्यक्तिगत आवश्यक उपकरण एवं सामग्री अपने वाहनों में अपने स्तर से रखने हेतु उचित कार्यवाही करेंगे। उन्होने कहा कि इस दौरान कोई भी अधिकारी मुख्यालय नहीं छोडेंगे अतिआवश्यक कार्य होने पर ही संस्तुति उपरान्त ही मुख्यालय छोड़े जाने की अनुमति प्रदान की जायेगी।
[masterslider id="1"]